CISF का 55 वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 12 मार्च को भिलाई में… स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय..

IMG-20240310-WA1337.jpg

भिलाईनगर 10 मार्च 2024:-  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र उतई भिलाई में 12 मार्च को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है । इस समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे।


उतई में हुए पत्रवार्ता में स्पेशल डीजी पीयूष आनंद ने कहा कि वर्ष 2023 से जनवरी 2024 के दौरान 5 नई इकाइयों में सुरक्षा प्रदान करने एवं तीन सार्वजनिक उपक्रमों 3 इकाइयों में अग्निशमन सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व शामिल है। इन नए संयंत्र में एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट नगरनार छत्तीसगढ़, एनएफसी कोटा राजस्थान, जबलपुर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश, मिधानी मिश्र धातु निगम लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना,आईसीएमआर पुणे महाराष्ट्र को सुविधा सीआईएसफ द्वारा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ ने अक्टूबर 2023 में जम्मू और श्रीनगर सेंट्रल जेल और जनवरी 2024 में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम यूपी की अंतरिक्ष सुरक्षा संभाल ली है।

उन्होंने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए भी वर्ष 2023 से जनवरी 2024 तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कुल 6596 प्रकरण का निराकरण किया गया है,जिसमें 1401 अपराधियों को पकड़ा गया है एवं 25 करोड़ 5 लाख 32 हजार 903 रुपए की संपत्ति बरामद की है। सीआईएसफ वालों की मुस्तादी के कारण वर्ष 2023 के दौरान सीआईएसफ में अपराध मुक्त इकाइयों की संख्या 358 में से 291 रही है। पिछले 5 वर्षों के दौरान सीआईएसफ फायर विंग के द्वारा कल 16118 फायर कॉल अटेंड किए गए हैं और इस दौरान अपनी सेवाएं देते हुए कुल 686.11 करोड रुपए की संपत्ति बचाई गई है। वर्ष 1999 में सीआईएसएफ ने सरकारी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रारंभ की गई थी।

सीआईएसएफ ने अब तक 228 सरकारी,अर्द्ध सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा सेवाओं के लिए परामर्श प्रदान किया गया है। 11 निजी संस्थानों में इंफोसिस टेक्नोलॉजी बेंगलुरु, इलेक्ट्रॉनिक सिटी बेंगलुरु, रिलायंस रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल जामनगर, इंफोसिस टेक्नोलॉजी पुणे, टाटा स्टील काली नगर ओडिशा, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क हरिद्वार, रिलायंस आईटी पार्क नवी मुंबई, नारायण एनर्जी लिमिटेड जामनगर, भारत बायोटेक लिमिटेड हैदराबाद, जिओ वर्ल्ड सेंटर बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स मुंबई एवं जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड रायगढ़ महाराष्ट्र को यह सेवाएं प्रदान की जा रही है।

सीआईएफ ने एयरपोर्ट पर भी लगातार सराहनी कार्य किया जा रहे हैं। देश में 68 हवाई अड्डों में यह सेवा सीआईएसएफ ने प्रदान की जा रही है। हवाई अड्डा में कार्य करते हुए सीआईएसएफ ने वर्ष 2023 से जनवरी 2024 तक 63.83 करोड रुपए की प्रॉपर्टी बरामद की गई है जिसमें से 9.17 करोड रुपए की संपत्ति संबंधितों को प्रदान की गई है। शेष 54.66 करोड रुपए की संपत्ति एयरपोर्ट आॅपरेटर को दी है। इस दौरान एडीजी नॉर्थ कुंदन कृष्णानंदन,एडीजी साउथ जगबीर सिंह एवं आईजी भिलाई संजय प्रकाश उपस्थित थे।


scroll to top