बीएसपी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजहरा के नागरिकों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ….

Rajhara-Mines-citizens-avail-free-health-facilities-at-BSPs-Comprehensive-Health-Camp-2.jpeg

भिलाई नगर 03 नवंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस अस्पताल में 01 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। षिविर में बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों और वरिष्ठ डॉक्टरों ने स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय की चिकित्सा संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विशेषज्ञों की व्यवस्था, चिकित्सकीय देखभाल और उचित परामर्श उपलब्ध कराना है। इस शिविर के तहत परामर्शदाताओं द्वारा 300 से अधिक परामर्श प्रदान की गई। 

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में शामिल टीम में डॉ नूतन वर्मा (शिशु रोग), डॉ इमैनुअल मैसी (हड्डी रोग), डॉ हिमानी गुप्ता (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ दीपाली गुप्ता (नेत्र रोग), डॉ धीरज शर्मा (सर्जरी), डॉ श्वेता वर्मा (ईएनटी), श्री दिग्विजय किशोर (फिजियोथेरेपिस्ट), श्रीमती रीता भटनागर, (आहार विशेषज्ञ), डॉ अक्षय, डीएनबी कंसल्टेंट (हड्डी रोग), डॉ जुली, डीएनबी कंसल्टेंट (प्रसूति एवं स्त्री रोग) ने एक दिवसीय चिकित्सा शिविर के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही इस शिविर में राजहरा माइंस अस्पताल से सीनियर कंसल्टेंट डॉ मनोज डहरवाल और उनकी टीम भी उपस्थित थी। 

व्यापक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को विभिन्न बीमारियों और चिकित्सा-स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श, नैदानिक परीक्षण और उपचार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा सत्र भी शामिल थे, जहां मरीजों को विभिन्न निवारक उपायों और स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई जिसके तहत डॉ श्वेता वर्मा ने मरीज के कान से कीड़े निकाले, डॉ धीरज शर्मा द्वारा फोड़ों पर चीरा लगाएं गए। एलएसआई सहित ऑर्थो प्रक्रियाएं भी इस शिविर में शामिल थीं। 

राजहरा माइंस अस्पताल में एक दिवसीय निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ कौशलेंद्र ठाकुर तथा डॉ सौरव मुखर्जी और राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार के सहयोग से किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में सीनियर कंसल्टेंट एवं प्रभारी (राजहरा मेडिकल हाॅस्पिटल) डाॅ मनोज डहरवाल तथा एचआर अधिकारी डाॅ जय बघेल के समर्पित प्रयासों के साथ-साथ राजहरा माइंस अस्पताल के सहायक कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


scroll to top