शहर के जाने-माने मधुमेह चिकित्सक वीरेंद्र सूरी का इलाज के दौरान मुंबई में निधन…… 5 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार…..

IMG-20230704-WA1157.jpg

भिलाई नगर 4 जुलाई 2023:- शहर के जाने-माने मधुमेह चिकित्सक डॉ वीरेंद्र सुरी का आज सुबह इलाज के दौरान कोकिलाबेन हॉस्पिटल मुंबई में प्रातः 7:30 बजे निधन हो गया वे 69 साल के थे उनका अंतिम संस्कार 5 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के करीब रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा डॉ वीरेंद्र सूरी पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

भिलाई दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ राज्य के मधुमेह रोग के लोकप्रिय चिकित्सक वीरेंद्र सूरी का आज सुबह 7:30 बजे के करीब इलाज के दौरान मुंबई के हॉस्पिटल में निधन हो गया रात्रि 1:00 बजे के करीब उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया सुबह 7:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली पिछले एक पखवाड़े से अस्वस्थ चल रहे डॉ सूरी की तबीयत बिगड़ने पर उनके मित्र डॉ वीके गोयल ने उनका उपचार प्रारंभ किया सुधार ना होने पर बीएम शाह अस्पताल में भर्ती किया गया उनकी हालत को देखकर परिजनों ने एम एम आई हॉस्पिटल रायपुर ले गये

जहां दो-तीन दिन तक उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी एयर एंबुलेंस से उन्हें मुंबई ले जाया गया और कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कर उनका उपचार प्रारंभ किया गया किंतु इस दौरान उनकी हालत में सुधार ना होता देखा गया और 3 – 4 जुलाई की रात्रि हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रख कर उपचार प्रारंभ किया गया किंतु 4 जुलाई के सुबह 7:30 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया लोकप्रिय चिकित्सकों में सुमार डॉ वीरेंद्र सूरी भिलाई नर्सिंग होम के संचालक भी थे भिलाई नर्सिंग होम से अलग होने के उपरांत उन्होंने मौर्य चौक के समीप अपना स्वयं का निजी नर्सिंग होम रिवाइवल मेडिकल सेंटर प्रारंभ किया,

मधुमेह चिकित्सक के रूप में उन्हें दक्षता प्राप्त थी लोगों में लोकप्रिय डॉ वीरेंद्र सूरी प्रतिदिन सुबह सिविक सेंटर में भिलाई निवास के परिसर में मॉर्निंग वॉक किया करते थे उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर व्याप्त है वे अपने पीछे 2 पुत्र आकाश पुरी व अंचल सूरी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैंA 72 सेंट्रल एवेन्यू स्मृति नगर स्थित निवास से 5 जुलाई बुधवार को सुबह11:45 बजे अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


scroll to top