CM PRESS CONFERENCE :- ED की रेड पर मुख्यमंत्री ने कहा सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है….. जितने छापे पड़ेंगे भाजपा के सेट उतने ही घटेगी…. , भूपेश बघेल..

IMG_20230731_224330-2.jpg

नई दिल्ली 24 अगस्त 2023:- . ED की रेड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और जितने छापे पड़ेंगे, चुनाव में उसकी (बीजेपी) सीटें उतनी ही घटेंगी.

सीएम बघेल ने कहा, ” छत्तीसगढ़ में यही कोशिश हो रही है कि सरकार को किस तरह से दबाया जाए और बदनाम किया जाए. चाहे राजनेता हो या कार्यकर्ता हो या पार्टी का पदाधिकारी हो, अधिकारी या कर्मचारी हों. ये सिलसिला जुलाई 2020 से शुरू हुआ है, झारखंड चुनाव में पूरी तरह से मात खाने के बाद बीजेपी ने इसकी शुरुआत की. आईटी ने रेड डाला. शराब घोटाला के नाम से प्रचारित किया गया. शराब घोटाला में 2019 और 2020 की कैग की रिपोर्ट आई और उसी के आधार पर उन्होंने जांच की.”

सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “वे फिर ढाई साल चुप रहे. चुनाव जैसे आने वाले हैं. ईडी सक्रिय हो गई. जबकि हमने सारे कागजात ईडी को सौंप दिए थे. फिर उन्हीं लोगों को बुलाते हैं और कहा जाता है कि 2168 करोड़ के घोटाले हुए हैं. इसमें ये भी कहा गया कि नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया. लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि अगर नकली होलोग्राम का इस्तेमाल हुआ तो यह तो डिज्टलर ही करेगा. उसी की फैक्ट्री में होगा, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. “

सीएम बघेल ने आगे कहा, “कहा गया कि 2168 करोड़ का घोटाला हुआ. 2018 के पहले की चल और अचल संपत्ति जब्त की गई लेकिन वह भी 200 करोड़ के पार नहीं हो पाई. 2018 से पहले आबकारी विभाग का रेवेन्यू 3900 करोड़ था और हमारी सरकार आने के बाद रेवेन्यू 6500 करोड़ रुपये हो गया है. ईडी ने कहा कि राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचाया गया. जबकि रेवेन्यू 3900 करोड़ से बढ़कर 6500 करोड़ हो गया.”

बघेल ने कहा कि 500 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले का आरोप लगाया गया. कर्नाटक, भोपाल और नोएडा में एफआईआर दर्ज हुए. उसके बाद जांच एजेंसी चार बार सप्लीमेंट्री चालान पेश कर चुके हैं. लेकिन अब तक जांच में चल और अचल संपत्ति 150 करोड़ ही पहुंच पाई है जब घोटाला 500 करोड का बताया था…


scroll to top