कोयला घोटाले के आरोपी समीर बिश्नोई रानू साहू सौम्या चौरसिया सूर्यकांत तिवारी की अंतरिम जमानत पर जेल से हुई रिहाई

रायपुर, 31 मई 2025:- कोयला घोटाले के आरोपी आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, और सौम्या चौरसिया व सूर्यकांत तिवारी व अन्य की रिहाई शनिवार को हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सभी को अंतरिम जमानत दी है।

आरोपियों के वकील फैजल रिजवी ने ‘ कहा कि उनकी रिहाई से जुड़ी प्रक्रिया शुक्रवार पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सभी आज शनिवार को रिहा हुए। ये सभी आरोपी दो साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पूर्व IAS रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया व सूर्यकांत तिवारी जेल से रिहा हो गए। इनमें से समीर और सौम्या अक्टूबर दिसम्बर 22 और रानू जुलाई 23 से गिरफ्तार थीं। बेल पिटिशन फर्निश न हो पाने से शुक्रवार शाम रिहा नहीं हो पाए थे।
इन सभी को मीडिया से बचाते हुए सुबह 10 बजे जेल के पीछे वाले गेट से बाहर निकाला गया। तब तक मीडिया के फोटो जर्नलिस्ट मेन गेट में ही खड़े रह गए। बताया गया है कि कल रात ही आदेश आने की वजह से से सुबह निकाल दिया गया।
जेल से बाहर निकलने के बाद किसी ने कोई बयान, प्रतिक्रिया का अवसर नहीं मिला। और अपनी अपनी गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए। रानू सौम्या महिला बंदी गृह से और समीर व सूर्यकांत पुरुष बंदी गृह से बाहर निकले।