छठ पूजा को लेकर ट्विन सिटी के बाजारों में बिखरी रौनक
00 व्रती परिवारों ने खरीदा पूजा में उपयोगी फल और सब्जियां

छठ पर्व की तैयारियों का दुर्ग पुलिस द्वारा निरीक्षण — श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित

भिलाई नगर 26 अक्टूबर 2025:- छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज 26 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख तालाबों, घाटों एवं आयोजन स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, आयोजन समितियों तथा नगर निगम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक प्रमुख तालाब पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, सुरक्षा सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा एवं पार्किंग प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।



श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रत्येक स्थल पर वाहन पार्किंग स्थल चिन्हांकित किए गए हैं, जहाँ वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग एवं दिशा संकेतक लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान यातायात निर्बाध बना रहे एवं किसी प्रकार की जाम स्थिति उत्पन्न न हो।
छठ पूजा को लेकर ट्विन सिटी के बाजारों में बिखरी रौनक
00 व्रती परिवारों ने खरीदा पूजा में उपयोगी फल और सब्जियां



भिलाई – दुर्ग में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। दीपावली के बाद छायी खुमारी टूटने के साथ ही आज छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक देखते बनी। व्रती परिवारों ने आज छठ पूजा में आवश्यक बांस की टोकरी, सूप, नारियल, विभिन्न किस्म के फल और ताजी सब्जियां खरीदी। वहीं नए कपड़े खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व को लेकर भिलाई-दुर्ग की सड़कों और बाजारों की रौनक बढ़ गयी है। आज सुबह से व्रती बाजारों में फल, सब्जियां एवं छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाले सामान की खरीदारी करते दिखे। व्रत में शुद्धता का विशेष महत्व है। जो भी चीज खरीदी जाती है। व्रती उसे नंगे पांव खरीदते है। पावर हाउस सब्जी मंडी के सामने और अंदर तथा सुपेला बाजार के चारों तरफ फल, दउरा व सूप की दुकानें सजी हुई है। दोपहर के बाद इस बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिला। पीतल के बने बर्तन की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है। टोकरी, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की खरीदारी भी लोग करते देखे गए। दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार शाम को ग्राहकों की भीड़ बाजार में इतनी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। देर रात तक बाजारों में लाखों का कारोबार हुआ है। आज सुबह से फिर एक बार बाजारों में रौनक बिखरने लगी। हर कोई सूप, दउरा, अदरक, मूली, ईख, नारियल, नारंगी, केला सहित अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आ रहे थे। वहीं साड़ी सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिन भर दिखा। कोसी भरने के लिए गमछे का भी मांग बढ़ी हुई रही।
कलेक्टर व एसएसपी ने लिया तालाबों का जायजा




छठ महापर्व में 27 अक्टूबर की शाम को अस्त होते सूर्य देव को प्रथम अर्ध्य दिया जाएगा। इस दौरान व्रती परिवारों की भीड़ तालाबों पर पहुंचेगी। इसी तरह की भीड़ अगले दिन 28 अक्टूबर को उदय होते सूर्य देव को द्वितीय अर्ध्य के दौरान रहेगी। लोगों की भीड़ और छठ पूजा की पवित्रता को देखते हुए आज दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के साथ भिलाई के तालाबों का निरीक्षण किया।
इन अधिकारियों ने सेक्टर 7, सेक्टर 2, खुर्सीपार के बापू नगर व सूर्य कुंड तालाब, बैकुंठ धाम, कैम्प वन मुक्तिधाम तालाब और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सूर्य कुंड तालाब में जाकर साफ सफाई, पानी की शुद्धता और प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अर्ध्य के दौरान तालाबों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रेफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा भी मौजूद थे।





