भिलाई नगर 18 जनवरी 2023 :सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 18 से 21 जनवरी, तक चार दिवसीय ‘सेल स्वर्ण जयंती वालीबाॅल प्रतियोगिता’ का आयोजन वालीबाॅल काम्पलेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 18 जनवरी को पंत स्टेडियम के व्हालीबाॅल ग्राउण्ड में सायं 6ः00 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस भिलाई इस्पात संयंत्र सेलम स्टील प्लांट दुर्गापुर स्टील प्लांट एवं बोकारो स्टील प्लांट में अपने-अपने मैच जीत लिया
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुकोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी, सेल निगमित कार्यालय से उप महाप्रबंधक सौरभ शुक्ला भी विशेष रुप से उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में कंपनी सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र, सेलम स्टील, वी.आई.एस.एल, बोकारो स्टील प्लान्ट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, आईएसपी बर्नपुर, सेल इकाई रांची, सीएमओ कोलकाता, काॅर्पोरेट आॅफिस दिल्ली एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की कुल 11 टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अनिर्बन दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस आयोजन का भिलाई में किया जाना एक प्रसन्नता का विषय है मैं आप सभी का भिलाई में स्वागत करता हूं और अच्छा, अनुशासित और टीम स्प्रिट से खेलने की शुभकामनाएं देता हूं। खेल भावना, अनुशासन, धैर्य का जीवन में बहुत महत्व है। हार व जीत लगी रहती है इस प्रतियोगिता में जीत ‘सेल’ की ही होगी।
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एम एम गद्रे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खेल भावना को महत्व दें। खेल की शक्ति बहुत बलवान होती है। परम्परागत रूप से प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करने के बाद सेल स्वर्ण जयंती व्हालीबाल प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की घोषणा के साथ गुब्बारे छोडकर शुरुआत की। इस अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधक (कार्मिक खदान) एस के सोनी, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) डी के जायसवाल, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांत तिवारी, उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह) एस आर जाखड सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी गण और भारी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
आयोजन के पहले दिन 18 जनवरी को चार मैच खेले गए पहला मैच भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ सेल इकाई रांची के बीच खेला गया। दूसरे मैदान में एसएसपी के साथ कॉरपोरेट ऑफिस, दिल्ली के बीच मैच खेला गया। इसी कड़ी में दो और मैच खेले गए पहला मैच बोकारो स्टील प्लांट और सीएमओ, कोलकाता के बीच दूसरा मैच राउरकेला इस्पात संयंत्र और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के बीच खेला गया।
समाचार लिखे जाने तक खेले गए मैच के परिणाम –
पहला मैच – भिलाई इस्पात संयंत्र – सेल इकाई, रांची में भिलाई विजयी रही।
दूसरे मैदान में एसएसपी – कॉरपोरेट ऑफिस, दिल्ली के मैच में खेला गया।
RESULTS
Day 1
Match no 1
BSP Beat SAIL Unit Ranchi
(2-0) 25-09, 25-12
Match No 2
SSP Salem Beat Corporate Office
(2-0)25-04, 25-13
Match No 3
BSL Bokaro Beat
CMO Kolkata
(2-0)25-11,25-12
Match No 4
DSP Durgapur Beat RSP Rourkela
(2-1)19-25, 25-23, 15-12
Match Referees:-
Nirmal Singh
S.P.Singh
Rakesh Singh
Rahul Reddy