एमबीए छात्रों ने जानी वित्तीय प्रबंधन की बारिकीयां, भिलाई की फीनटेक कंपनी ‘कमर्शिया वेल्थ क्रिएटर’ ने बीआईटी में सेमिनार में दी जानकारी

e7c4438c-122a-461c-92ef-3cf6ef0476ae.jpg

भिलाई नगर। भिलाई की पहली फीनटेक कंपनी कमर्शिया वेल्थ क्रिएटर द्वारा विगत दिनों बीआईटी दुर्ग में वित्तीय साक्षरता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए संकाय के छात्र-छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी बारिकीयों की जानकारी दी गई। सेमिनार में कमर्शिया के संचालकों द्वारा छात्रों को शेयर मार्केट, कर प्रबंधन एवं स्टार्टअप आदि विषयों से जुड़ी बारिकीयों की जानकारी दी गई। वहीं इन विषयों से संबंधित क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसके विजेताओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।

कमर्शिया वेल्थ क्रिएटर की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा दौर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए वित्तीय प्रंबधन बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए उसका वित्तीय रूप से साक्षर होना भी जरूरी है। वर्तमान समय में युवाओं में शेयर मार्केट, स्टार्टअप आदि को लेकर बहुत उत्साह देखा गया है लेकिन जानकारी के अभाव में अक्सर युवा इसमें आगे कदम नहीं बढ़ा पाते हैं।

इसी क्रम में कमर्शिया वेल्थ क्रिएटर द्वारा युवाओं को वित्तीय प्रबंधन की बारिकीयों की जानकारी देने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें बीआईटी में एमबीए छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया और उन्हें इक्विटी मार्केट, शेयर मार्केट, कर प्रबंधन, स्टार्टअप, उद्यमिता आदि विषयों की जानकारी दी गई। इस दौरान वक्ता के रूप में कमर्शिया वेल्थ क्रिएटर ग्रुप के तरूण जायसवाल, अनमोल पवन चौबे, निशांत कुमार ठाकुर व नितेश उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


scroll to top