भिलाई नगर 5 सितंबर 2023 :- सेक्टर-4 की जल प्रदाय टंकी गिरी, प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही का निर्णय लिया
इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-4 स्थित जल आपूर्ति करने वाले दो टैंक आज सुबह लगभग 6.00 बजे अचानक गिर गये। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लगभग 50 से 52 वर्ष पुरानी दोनों टैंकों में प्रत्येक की क्षमता 1818 किलो लीटर थी।
इस दुर्घटना के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की तत्काल एक बैठक इस्पात भवन में बुलाई गई। इस बैठक में इसकी जांच के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि ध्वस्त हुई टंकियों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए तत्काल कदम उठाते हुए मुख्य जल आपूर्ति लाइन से जोड़ दिया जाएगा जिससे जल आपूर्ति सामान्य हो सकें।
प्रबंधन ने इसके लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिये है और इसे शीघ्रता से पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में वाटर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति को सुगम बनाया जायेगा। साथ ही प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि इस्पात नगरी की सभी पानी टंकियों की जांच करायी जाएगी और आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत को प्राथमिकता के अनुसार किया जाएग
60 के दशक में अगल – बगल बनी पानी की दो ओवरहेड टंकी धराशाही
00 बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर 4 व 3 के पूरे इलाके में जलापूर्ति हो गई बाधित
00 मौके पर पहुंचे सांसद, विधायक व महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और यूनियन नेता
टाउनशिप में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। सेक्टर 4 की 60 के दशक में बीएसपी द्वारा निर्मित पानी की दो ओवरहेड टंकी जमीदोज हो गई। सुबह करीब 6 बजे लोग मार्निंग कर रहे थे, तभी नजरों के सामने पानी टंकी को गिरते हुए देखा। मलबा सड़क पर आ गया है। मेंटेनेंस आफिस का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया है। इस घटना के चलते टाउनशिप के सेक्टर 4 व 3 के पूरे इलाके की जलापूर्ति बाधित हो गई है।
यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। यहां 9 बजे के बाद मेंटेनेंस आफिस के कर्मचारी और राहगीर आना शुरू हो जाते हैं। अगर, उस वक्त हादसा हुआ होता तो कईं लोग चपेट में आते। ऐसे में जनहानि हो सकती थी। लेकिन भारी भरकम दो पानी की टंकियों के भरभराकर गिरने के बावजूद जनहानि नहीं होना राहत भरा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक टंकी गिरी। इस गिरती हुई टंकी का मलबा बगल की टंकी को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों टंकियां धराशाही हो गई। टंकियों के गिरने से विस्फोट होने जैसा आवाज आया। आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर निकले और घरों में मौजूद लोगों में दहशत फैल गया। लाखों लीटर पानी सड़क पर फैल गया।
हादसे की खबर मिलते ही सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, श्रमिक नेता एच एस मिश्रा, रवि शंकर सिंह, विनोद सोनी, प्रशांत क्षीरसागर, आर डी कोरी, मनोज तिवारी, गजेंद्र प्रताप सिंह, शरद मिश्रा, योगेंद्र सिंह, बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सबसे दुखद बात यह है कि सेक्टर-3 व सेक्टर-4 में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हजारों बीएसपी कर्मचारी-अधिकारी और अन्य लोगों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल, टैंकर के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि हालात को संभाला जा सके।
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस घटना के बाद सेक्टर 4 और 3 में जलापूर्ति ठप्प हो गई है। लोगों को जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल नगर निगम के टेंकर से जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने इस घटना को बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि हर मीटिंग में प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाता रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। पानी टंकी गिरने से जहां लोगों में दहशत है, वहीं जलापूर्ति को लेकर सब चिंतित हैं।