BSP के तत्वाधान में 7वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह  का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न….

IMG-20240212-WA1295.jpg

भिलाई नगर 12 फरवरी 2024 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में, 7 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 11 फरवरी, 2024 को दोपहर 3.00 बजे से महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में अयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर आफ माइंस इंचार्ज (एम डी आर- भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर)  पीयूष नारायण शर्मा थे तथा विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर आफ माइंस (सेन्ट्रल जोन – भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ वाय जी काले उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संरक्षक श्री प्रेम प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (रावघाट-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अध्यक्ष  समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (खदान-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सह–अध्यक्ष बी के गिरी तथा निदेशक (गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के उपाध्यक्ष  विनोद पिल्लई मंचासीन थे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संयोजक  देवदुर्लभ दाश, उप-खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र)  दयानंद उपाध्याय तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। अतिथियों के आगमन पर, छत्तीसगढ़ की पारम्परिक आदिवासी नृत्य, गेडी नृत्य एवं राउत नाचा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद, अतिथियों ने महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया और खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह से सम्बंधित शपथ दिलाई गई। सुरक्षा शपथ के प्रतीक के रूप में आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत मुख्य, अतिथि  पीयूष नारायण शर्मा द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। जहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

यहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र, सीएसआर, रावघाट, दल्लीराजहरा महिला समाज सहित एनएमडीसी, जिंदल, अदाणी, गोदावरी इस्पात, एसीसी जैसे विभिन्न निजी खदानों के स्टॉल लगाये गए थे। प्रदर्शनी में कुल 17 स्टॉल लगाये गए थे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन ने किया। इसके उपरांत अतिथियों ने समारोह हॉल के लिए प्रस्थान किया। समापन समारोह के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि  पीयूष नारायण शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में, खदान में श्रमिकों के योगदान को सराहते हुए, खान बिरादरी को प्राचीन भारतीय परंपरा में उद्धृत प्रकृति के साथ सामंजस्य की व्यवस्था को आत्मसात कर, समेकित खनन दृष्टिकोण अपनाने और खनन करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने इस सप्ताह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 पर प्रकाशित स्मारिका एवं बनाये गए कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला जिसमें, एस आर जी ग्रुप की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ लोकनृत्यों की एक गुलदस्ता – रंगझांझर एवं राजहरा खदान के कर्मियो द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।  देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टाल पुरस्कार, एमईएमसी सप्ताह पुरस्कार ए 1 – श्रेणी, ए 2 – श्रेणी, बी-श्रेणी, सी–श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की।

इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। साथ ही भेंट स्वरुप अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के सचिव  सी श्रीकांत महाप्रबंधक (राजहरा यंत्रीकृत खान, लौह अयस्क समूह राजहरा) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।



scroll to top