छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने चीफ जस्टिस के निर्णय को सराहा… बीडी कुरैशी

News-Pic-3-1-2023.jpg


भिलाई नगर 4 जनवरी 2023:! छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से रायपुर सर्किट हाउस में मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे और फोटो के स्केच को “लोगो“ बनाकर हिन्दुस्तान के सभी राज्यों में डस्टबिन, सुलभ शौचालय, मलिन स्थानों में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत लगाया जा रहा था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्में फोटो का स्केच सुलभ शौचालय गंदे एवं मलिन स्थानों पर लगाया जा रहा था जिसे देखकर मुझे आत्मग्लानि हुआ

और मैंने केन्द्र और राज्य को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब ना आने कि वजह से मैंने बिलासपुर हाईकोर्ट में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर किया बिलासपुर हाईकोर्ट के विद्धवान न्यायधीशों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी एव ंथोथाथील बी.राधाकृष्णन एवं जस्टिस प्रितींकर दिवाकर ने याचिकाकर्ता के वकील को 50,000 रूपया शासन के तरफ से देने का आदेश के साथ हर राज्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो एवं चश्में का स्केच तत्काल गंदे स्थानों एवं सुलभशौचालयों से हटाने का निर्णय दिया गया

बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्णय की प्रति की एक काॅपी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा को दिया गया हाईकोर्ट के निर्णय के पत्र को देखकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा नेे बदरूदीन कुरैशी को धन्यवाद दिया। 


scroll to top