कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन ब्रेकिंग :- छग के रेल यात्रियों के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन…..यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद कर मालगाड़ियों को दी जा रही है तरजीह….

IMG-20230913-WA0850.jpg

भिलाई नगर 13 सितंबर 2023:- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा छग के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, छग से हो कर गुजरने वाली हजारों यात्री ट्रेनों को अभी तक रद्द किया जा चुका है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर आज 13 सितम्बर को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या मे भिलाई के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व मे मालगाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया, मालगाड़ी को रोके जाने के पिछे कारण बताते हुए मुकेश चंद्राकर ने बताया कि रेलवे ने मोदी सरकार के दबाव मे आ कर छग मे यात्री सुविधाओं को दर किनार कर केवल मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है

जिस से मोदी सरकार के उद्योगपति मित्रो को फायदा पंहुचे एंव उनका माल समय पर पंहुचे ,पिछले कुछ वर्षों से सरकारी रेल पटरियों पर चलने वाली मालगाड़ियों का निजीकरण कर दिया गया है जभी से यात्री गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है जिसका दंश छग की जनता को झेलना पड़ रहा है जिसके विरोध स्वरूप आज का ये रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है

, प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की तादाद मे कार्यकर्ता पटरी पर बैठ गये एंव छग के रेल यात्रियों के हक मे नारेबाजी की इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव, राजेंद्र साहू,बदरूद्दीन कुरैशी, नीता लोधी, मोहनलाल गुप्ता, निगम सभापति गिरवर बंटी साहू,कुरैशी,सीजू एंथोनी,संदीप निरंकारी,रामानंद मौर्या, अरूण सिसोदिया,इरफान खान,अतुल साहू,आदित्य सिंह,केशव चौबे,लालचंद वर्मा,नेहा साहू,रीता सिंह गेरा, चंद्रशेखर गवई, रवि कुर्रे,विभोर तुराकर,हेमन्त बंजारे, अर्जुन शर्मा,सुनील चौधरी,

अजय शिरबाविकर,रफीक खान,संजीत चक्रवर्ती,नीलू लिमेश,जोहन सिन्हा,सुमंत सिन्हा,दुर्गा प्रसाद साहू, दुर्गेश ताम्रकार,विनोद यादव,राजू साहू, वासु पंडे, लक्की दुबे,राजेश यादव,बंटू शर्मा,संजय चापके,हीरा शंकर साहू,शालेंद्र साहू,ऋतिक रंजन नायक,कन्हैया चुरहे,भुवनेश्वरी रानी,मधु चौबे,ईश्वरी बड़ानी,नीता लोधी,मेरिक सिंग

,प्रशांत वर्मा, भानुप्रताप जंघेल, शशिकांत साव, पलाश लिमेश,संजीव यादव,नितेश लौतरे,बजरंगी सिंह,शोएब मोहमद,किशन यादव,शौकत अली,जय वर्मा,सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी,युवक कांग्रेस, एन एस यु आई एंव महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।


scroll to top