आबकारी अफसरों की मिली भगत: सुपेला देशी शराब दुकान के पास अवैध अहाता का खुला- खुलम संचालन…

IMG_20250827_171311.jpg

आबकारी अफसरों की मिली भगत: सुपेला देशी शराब दुकान के पास अवैध अहाता


भिलाई नगर 27 अगस्त 2025 :-  सुपेला देशी शराब दुकान के पास नियम कायदे को ताक पर रख अहाता का संचालन किया जा रहा है। इसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत बताई जा रही है। अवैध अहाता का संचालन होने से सरकार को राजस्व का नुक्सान हो रहा है।


नियमत: अहाता संचालन के लिए सुपेला देशी भट्ठी के पास अवैध रूप से अहाता संचालन होने से आबकारी अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद हो गई है। बताया जाता है कि रोजाना आबकारी अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं किंतु उन्हें अवैध अहाता नजर नहीं आता है जिसको लेकर शहर में सर्वत्र चर्चा का विषय है।


scroll to top