सिविक सेंटर में चाकूबाजी आरक्षक घायल …..आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. आरक्षक और आरोपी ने साथ मिलकर पी शराब फिर विवाद हुआ तो कर दिया लहूलुहान….. आरोपी एएसआई का भतीजा निकला….

IMG_20230223_121731.jpg

भिलाई नगर 23 फरवरी 2023 : बुधवार की रात्रि सिविक सेंटर में चाकूबाजी की घटना में उतई थाने में पदस्थ आरक्षक घायल हो गया उसे तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है घटना के समय आरक्षक शराब के नशे में था चाकूबाजी किस घटना में सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने एएसआई के भतीजे को हिरासत में ले लिया है चाकूबाजी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है बताया जाता है कि आरक्षक और आरोपी दोनों साथ में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ विवाद के उपरांत बार से बाहर निकलते ही चाकूबाजी की घटना घटित हो गई वही आरोपी के चाचा एएसआई ने बताया कि रात्रि के समय उसके भतीजे को के मोटरसाइकिल को कुछ लोगों ने ठोकर मार दिया था चाकूबाजी की घटना कैसे हुई इस संबंध में मैं भी कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि मैं राजधानी रायपुर में ड्यूटी पर तैनात हूं आरोपी मेरा बेटा नहीं मेरा भतीजा है घायल सिपाही का इलाज सेक्टर 9 चिकित्सालय में जारी है पुलिस के अनुसार चाकूबाजी की वारदात में एक से अधिक आरोपी है फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर (30 साल) उतई थाने में पदस्थ है। बुधवार रात वो ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था। इस दौरान वो सिविक सेंटर में रुका और दुर्ग जिले में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर सोनी के भतीजे सोनू (25 साल) को फोन करके बुलाया। सोनू और आरक्षक ताम्रध्वज ने रात 10.30 बजे सिविक सेंटर स्थित रतन बार में शराब पार्टी के दौरान दोनों में बहस हो गई। नशे में की हालत में कॉन्स्टेबल बार से बाहर निकला।

इसी दौरान सोनू अपने दोस्त के साथ वहां से बाहर आया और अपने पास रखे चाकू से सिपाही के कमर के नीचे करीब 5 से 6 बार वार कर दिया। इससे वो घायल होकर गिर गया। वारदात के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घायल कॉन्स्टेबल को पुलिस ने उपचार के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उपचार जारी है.

भिलाई नगर सीएसपी निखिल अशोक रखेचा ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीमों को लगाया और आरोपी सोनू सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के चाचा ने कहा चार सिपाहियों ने किया झगड़ा इस बारे में जब आरोपी सोनू सोनी के चाचा एएसआई चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि चाकूबाजी उसके भतीजे ने नहीं किया। वो घटना स्थल पर था जरूर। चंद्रशेखर का कहना है कि वहां चार सिपाही बैठकर दारू पी रहे थें उसके भतीजे के मोटरसाइकिल को कुछ लोगों ने धक्का लोगों ने ठोकर मार दिया था इसी दौरान आ रक्षकों के साथ चाकूबाजी की घटना घटित हुई है फिलहाल में ड्यूटी में राजधानी आया हूं घटना के संबंध में मुझे जितनी जानकारी मिली वही मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं आरोपी मेरा बेटा नहीं मेरा भतीजा है।


scroll to top