सुपेला थाने में तैनात आरक्षक क्रमांक 96 नीलकंठ साहू को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने किया सस्पेंड….वजह थी….

IMG-20250318-WA1095.jpg

भिलाई नगर 20 मार्च 2025:- सुपेला थाने में तैनात आरक्षक 96 नीलकंठ साहू को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। इस आशय के आदेश पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के हस्ताक्षर से आज जारी किए गए हैं।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक नीलकंठ साहू पर आप है कि उसने शराब के नशे में अब मर्यादित तथा आपत्तिजनक व्यवहार आम नागरिक से किया जिसकी शिकायत लिखित में पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत पर से वैशाली नगर थाना प्रभारी ने जांच कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया प्रथम दृश्य शिकायत सही पाई गई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल सुपेला थाने में तैनात आरक्षक क्रमांक 96 नीलकंठ साहू को सस्पेंड कर पुलिस लाइन सदस्य किया है।

आवेदिका/प्रार्थियों श्रीमती निर्मला चपरिया पति जीवन लाल चपरिया निवासी शिवाजी चौक देवांगन किराना भंडार के सामने राम नगर भिलाई के द्वारा आरक्षक 96 नीलकण्ठ साहू तैनाती थाना सुपेला के विरूद्ध शराब सेवन कर अमर्यादित तथा आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने के संबंध में शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाने पर शिकायत की जाँच थाना प्रभारी, वैशाली नगर, जिला-दुर्ग से कराई गई। शिकायत जाँच पर आरक्षक 96 नीलकण्ठ साहू के विरूद्ध लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टिया प्रमाणित पाया गया है।

आरक्षक 96 नीलकण्ठ साहू थाना सुपेला, जिला-दुर्ग को उक्त कृत्य के लिए  20.03.2025 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है।निलंबन अवधि में आरक्षक 96 नीलकण्ठ साहू को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top