संवेदनशील ड्यूटी में गंभीर लापरवाही आरक्षक पर गिरी गाज… SP जितेन्द्र शुक्ला ने किया निलंबित…

IMG_20240412_224345.jpg

भिलाई नगर 12 अप्रैल 2024:- लोकसभा निर्वाचन कार्य कार्य  के दौरान संवेदनशील ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतना आरक्षक को भारी पड़ा पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक को निलंबित कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक 150 दीपक कुमार माने, तैनाती छावनी की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में एफएसटी दल कमांक 34 भिलाई नगर में लगाई गई थी। उक्त आरक्षक के द्वारा एफएसटी जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील ड्यूटी से बिना किसी सूचना/ अनुमति के गैरहाजिर पाया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल को आदेशित किया है कि इस मामले की प्रारंभिक जांच कर 07  दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

आरक्षक 150 दीपक कुमार माने, तैनाती छावनी के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में लगाये गये एफएसटी ड्यूटी में लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करने के कृत्य के लिये दिनांक 12.04.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग संबंद्ध किया जाता है।निलंबन अवधि में आरक्षक 150 दीपक कुमार माने, तैनाती छावनी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top