भिलाई नगर 26 अप्रैल 2023 : कला मंदिर में स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी का व्याख्यान आयोजित हुआ आधुनिक मानव शांति की खोज में विषय पर आफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी व श्री रामकृष्ण सेवा मंडल, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी महाराज, अध्यक्ष रामकृष्ण आश्रम राजकोट का व्याख्यान आयोजित किया गया था। कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण सम्मिलित हुए तथा विषय पर स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी के ओजस्वी संभाषण का लाभ प्राप्त किया।
स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी के द्वारा आज के दौर में मानव समान के द्वारा झेली जा रही समस्याओं, परिवर्तनों, विकास तथा उपभोक्तावादी प्रवृत्तियों के कारण उत्पन्न मानसिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए आज के मानव को किस प्रकार संतुलन बनाना चाहिए तथा जीवन की प्राथमिकताओं को किस प्रकार निर्धारित किया जाना चाहिए पर अपना उद्भाषण दिया। स्वामी जी ने जीवन में भक्तियोग, कर्मयोग, राजयोग आदि का महत्व बताते हुए श्रोताओं को सांसारिक जीवन में रहते हुए अनावश्यक बंधनों से मुक्त होने का उपदेश दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मानिकपुरी के द्वारा किया गया, स्वामी जी का स्वागत उद्बोधन ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर के द्वारा दिया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार शर्मा अध्यक्ष श्री रामकृष्ण सेवा मंडल, भिलाई के द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिर्बान दासगुप्ता, निदेशक प्रभारी, बीएसपी, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, सचिव विवेकानंद विद्यापीठ, कोटा, रायपुर, ए.के. चक्रवर्ती, कार्यकारी निदेशक, सामग्री प्रबंधन, समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान), ओए से परविंदर सिंह महासचिव, अंकुर मिश्रा कोषाध्यक्ष, अजय कुमार सेफी नामिनी, रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा, श्री रामकृष्ण सेवा मंडल से पंकज कश्यप महासचिव, तुषार सिंह सह सचिव, बाबुल सरकार, श्रीमती शोभा शर्मा तथा बड़ी संख्या में गणमान्य भिलायन्स सम्मिलित हुए।