फर्स्ट ईयर प्राइवेट का फॉर्म भरने के लिए साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में संपर्क करें

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2025:- हेमचंद यादव युनिवर्सिटी के द्वारा इस सत्र में फर्स्ट ईयर के प्राइवेट के फॉर्म भरने हेतु पुनः पोर्टल खोल दिया है। जो छात्र बीकॉम, बीसीए, बीए प्रथम वर्ष के प्राइवेट के फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे अब 31 अक्टूबर 2025 से पूर्व प्राइवेट का फॉर्म भर सकेंगे।

इस हेतु साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में प्राइवेट के फॉर्म भरवाने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई ने इस हेतु एक हेल्पलाइन नंबर 7869381027 भी जारी किया है।



