भिलाई नगर 25 अगस्त 2024 :- आज रविवार को भिलाई स्टील प्लांट के अंदर ठेका श्रमिक की मौत हो गई। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे ठेका श्रमिक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। तत्काल में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया गया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।मृत ठेका श्रमिक कैंम्प 02 का रहने वाला बताया जाता है ।


सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत ठेका श्रमिक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा पोस्टमार्टम के उपरांत थी ठेका श्रमिक की मौत का सही करणो का पता चल पाएगा ठे काश्रमिक की मौत से उसके परिवार में कोहराम बचा हुआ है पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।












भिलाई स्टील प्लांट के भीतर रविवार को ड्यूटी के दौरान ठेका श्रमिक राम नारायण चौधरी 59 साल की मौत हो गई है। कैंम्प 2 के रहने वाले राम नारायण के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्लांट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वाटर प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिक सुबह नाश्ता करके बैठे था। बिल्डिंग के पास ठेका श्रमिक राम नारायण चौधरी गिरकर बेहोश हो गया। साथी मजदूर उसे तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत परिवार वालों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।






