राजनांदगांव 24 अगस्त 2023 :- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगॉव में 25.06.2022 से सतत संचालित 79वाँ नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 302 प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षकों का दीक्षान्त परेड राहुल भगत, भा०पु०से० पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगाँव रेंज, राजनांदगाँव के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस दीक्षान्त समारोह के अवसर पर राहुल भगत ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट रूप से कहा कि बुनियादी प्रशिक्षण की पूर्णता पर श्रेष्ठ दीक्षान्त परेड रही है। आज आपने मातृभूमि की रक्षा तथा देष सेवा की शपथ ली है। यह अवसर जीवन में एक बार ही आता है। मुझे विश्वास है कि आप शपथ के एक-एक शब्द का पूर्ण समर्पित भाव, निष्ठा एवं निष्पक्षपता से पालन करेंगे ।
यह शपथ चुनौतिपूर्ण कार्यों के निष्पादन के समय आपको निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सभी प्रशिक्षण उपरांत शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हुए हैं। आपसे अपेक्षा है कि इस दीक्षान्त समारोह के उपरान्त अपने मूल इकाई में जाकर जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के अन्य युवा साथियों के लिए आदर्श स्थापित करेंगे ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें देते हुए यह भी कहा कि आप सभी जानते हैं कि आगामी दिनों में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव हैं । इन चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस विभाग का सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, जिसके दौरान आपके व्यवसायिक दक्षता एवं कार्यकुशलता का मूल्यांकन भी होगा ।
किन्तु मुझे विश्वास है कि प्रशिक्षण के दौरान व्ही.आई.पी. एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर आप अपने कठिन दायित्वों का सुगमता से निर्वहन करने में सफल हो सकेगें । आपसे अपेक्षा है कि प्रशिक्षण उपरांत समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर संयमित आचरण एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभाग की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे, मैं आप सभी एवं आपके परिजनों के भी सार्थक भविष्य की कामना करता हूँ।
श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगॉव द्वारा मुख्य अतिथि के परेड सलामी के उपरान्त प्रशिक्षणार्थी नवआरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया । अपने प्रतिवेदन में श्री ठाकुर द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव अपने स्थापना के समय से ही अविभाजित मध्यप्रदेश में आदर्श पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के नाम से जाना जाता रहा है और छत्तीसगढ़ राज्य के गठन उपरान्त भी अनुशासन के उच्च स्तर को बनाये रखने में सफल रहा
है । जिसके परिणामस्वरूप अनेक बार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से संस्था को सम्मानित किया गया है । यह संस्था पूर्व में मूलतः पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता रहा था, किंतु पुलिस सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जाकर महिला प्रशिक्षणार्थियों को भी बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण विद्यालय के इस 79वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में जो दिनांक 25.06.2022 से संचालित है, इसमें कुल 302 नव आरक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया है,
जिसमें जिला धमतरी से 27 जिला बलौदाबाजार से 03, जिला कबीरधाम से 10, जिला कोरबा से 01, जिला मुंगेली से 06, जिला बिलासपुर से 23 जिला रायपुर से 16, जिला राजनांदगाँव से 147 रेल रायपुर से 08 जिला दुर्ग से 28, जिला जांजगीर चांपा से 10, जिला गरियाबंद से 24 एवं जिला गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 01 नवआरक्षक शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को शस्त्र के साथ ड्रील बिना शस्त्र के ड्रील, अत्याधुनिक हथियारों की हैण्डलिंग, फायरिंग फिल्ड काफ्ट एवं जंगल टेक्टिस का गहन प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही कानून एवं अन्य समसामयिक विषयों पर संस्था के अध्यापकों तथा अतिथि व्याख्याताओं के माध्यम से व्याख्यान कराया गया। साथ ही समय-समय पर राज्य के विभिन्न जिलों में इन्हें कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है।
इस दीक्षान्त परेड कार्यक्रम के अवसर पर संस्था में अमुल्य योगदान देने वाले अतिथियों का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया जिसमें अभिषेक मीना पुलिस अधीक्षक जिला – राजनांदगाँव, श्रीमती नेहा वर्मा, उप पुलि अधीक्षक, राजनांदगाँव, श्री प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक खैरागढ़, श्री राकेश सिंह सहायक सेनानी, 8वीं वाहिनी छ०स०बल, राजनांदगॉव, उपनिरीक्षक सविता एक्का, मख्य कवायद शिक्षक श्री बृजेश कुमार भदौरिया, सेवा निवृत्त निरीक्षक द्वय श्री एस०एल०भुआर्य एवं श्री एन०के० पुलस्त्य रहे।
कार्यक्रम के अन्त में श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक जिला – राजनांदगाँव एवं श्री गजेन्द्र सिंह, पुलि अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगॉव द्वारा मुख्य अतिथि राहुल भगत, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगॉव रेंज, राजनांदगॉव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के पत्रकार बन्धु अनेक गणमान्य नागरिक, स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों की सम्मानजनक उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के संस्था नेतृत्व की सराहना की गयी। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ एवं प्रषिक्षणार्थियों के अतिरिक्त इनके परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजली येरेवार द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त अतिथियों को स्वल्पाहार के लिये आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, निरीक्षक श्रवण मिश्रा, निरीक्षक किशोर धमगेश, प्रभारी अध्यापन शाखा उपनिरीक्षक सविता एक्का, उप निरीक्षक श्री कमलेश सोनबोईर, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्री धर्मेन्द्र थापा, श्री प्रशांत राहुल, मोहम्मद गुलजार खान, विक्रम सिंह राजपूत सहित संस्था एव विभाग के अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति रही ।