बीएसपी सेक्टर 9 चिकित्सालय की टीम का समन्वित प्रयास….. जटिल कैंसर रोगी को सफल ऑपरेशन से नया जीवनदान मिला

IMG_20230527_234110.jpg

भिलाई नगर 27 मई 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने हाल ही में पेरीएम्पूलरी कैंसर जैसे जटिल रोग से पीड़ित व्यक्ति का सफलतापूर्वक इलाज किया है। पेरीएम्पूलरी कैंसर की सर्जरी, पेट के सबसे मुश्किल सर्जरी में से एक मानी जाती है। सर्जरी की जटिलता और भी बढ़ जाती है जब मरीज की आयु अधिक हो और लंबे समय से मधुमेह बीमारी से ग्रसित हो। ऐसे ही एक मरीज का सफलतापूर्वक ईलाज सेक्टर-9 अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया गया।

71 वर्ष के पूर्व बीएसपी कर्मचारी 31 मार्च 2023 को पीलिया से भर्ती हुए। जाँच में पाया गया कि पीलिया काफी बड़ा हुआ था। इंडोस्कोपी में पता चला कि मरीज को पेरिएम्पूलरी कैंसर है। सबसे पहले गेस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट डॉ जीवन लाल ने उसके पित्त की नली में प्लास्टिक स्टेंट डालकर पीलिया कम किया। पीलिया कम होने पर मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन (विपल्स सर्जरी) किया गया।

सफल सर्जरी के पश्चात, मरीज को पाँच दिनों बाद दिल का दौरा पड़ा एवं हार्ट फेलियर की स्थिति निर्मित होने पर सेक्टर 9 अस्पताल के डाक्टरों के सम्मिलित प्रयास से धीरे- धीरे उसके हृदय की स्थिति में सुधार ले आया गया एवं सर्जरी के 34 दिन उपरान्त मरीज को अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया। मरीज अभी पूरी तरह स्वस्थ है।

इस सर्जरी को डॉ सुमंता मिश्रा (एसीएमओ एवं विभागाध्यक्ष, सर्जरी) के नेतृत्व में डॉ मनीष देवांगन एवं डॉ धीरज शर्मा ने किया। निश्चेतना डॉ विनीता द्विवेदी (सीएमओ) के नेतृत्व में डॉ तनुजा आनंद एवं डॉ शिखा अग्रवाल ने दिया। ऑपरेशन के पश्चात दिल का दौरा एवं हार्ट फेलियर के ईलाज में आईसीयू विशेषज्ञ, डॉ अविनाश अस्थाना, डॉ राजीव प्रिया, डॉ उपेन्द्र जैन एवं डॉ अखिलधर बैनर्जी का विशिष्ट योगदान रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद बिनायके के नेतृत्व में मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने मरीज को निरंतर निगरानी में रखा एवं हार्ट की जटिल बीमारी को ठीक किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविंद्रनाथ ने मरीज के ठीक होने पर सभी डॉक्टरों के सम्मिलित प्रयास की सराहना की एवं उत्साहवर्धन किया।

विदित हो कि सर्जरी विभाग में जुलाई 2022 से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों का कैशलेस ऑपरेशन किया जा रहा है। अभी तक 42 मरीजों ने इस योजना का लाभ उठाया है। यहाँ गाल ब्लाडर, अपेन्डिक्स सभी प्रकार के हर्निया, लीवर एबसेस एवं अन्य बीमारियों का दूरबीन पद्धति से सर्जरी किया जाता है। इसके अलावा पेट के सभी प्रकार के कैंसर की सर्जरी की जाती है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के लागू हो जाने के बाद एक बार फिर यह अस्पताल प्रदेशवासियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, निस्संदेह शहर और आसपास के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में से एक है। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और पूर्व कर्मचारियों की संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है।


scroll to top