शहर के अव्यवस्थित ठेले, गुमटीओ को व्यवस्थित कर सुंदर बसाहट के लिए निगम बना रहा है वेंडिंग जोन, ट्रैफिक समस्या से भी मिल रही है निजात, भिलाई के पावर हाउस चौक के पास बन गया शानदार वेंडिंग जोन, महापौर नीरज पाल ने किया शुभारंभ……

IMG-20230711-WA1314.jpg

भिलाई नगर 11 जुलाई 2023 / भिलाई के पावर हाउस चौक के समीप में शानदार वेंडिंग जोन तैयार हो चुका है, जिसका शुभारंभ आज महापौर नीरज पाल ने किया इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह एवं भूपेंद्र यादव महापौर परिषद के सदस्य मन्नान गफ्फार खान विशेष रूप से मौजूद रहे।

शहर में अव्यवस्थित तरीके से ठेले एवं गुमटीओ के सुंदर बसाहट के लिए वेंडिंग जोन तैयार किए जा रहे हैं, इससे ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक दूर हो रही है। वेंडिंग जोन में एक समरूप गुमटीया रखी गई है, जिसकी वजह से एक आकर्षक रूप स्थल पर नजर आने लगा है। गुमटीया एक ही पैटर्न में आकर्षक रंगों में लगाई गई है, जिससे स्थल की भव्यता बढ़ गई है। पहले इस स्थल पर अव्यवस्थित तरीके से दुकानें संचालित हो रही थी, जो कि देखने में भी अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा था।

जिसको देखते हुए महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास ने पावर हाउस चौक पर वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब इस स्थल पर वेंडिंग जोन तैयार होने से एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। धूल रहित स्थल बनाने के लिए पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं, रात्रि में रौशनी प्रदान करने के लिए प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसके चलते गुमटी/दुकान संचालकों के साथ ही ग्राहकों को भी यहां से खरीदी करने में आसानी होगी। 37 गुमटीया वेंडिंग जोन में स्थापित की गई है। वेंडिंग जोन में पहले से इस स्थल पर दुकान संचालन करने वालों को प्राथमिकता दी गई है और उन्हें ही यहां पर गुमटी के माध्यम से दुकान संचालन करने कहा गया है।

अब पूर्व से यहां पर दुकानों का संचालन कर रहे संचालकों के द्वारा व्यवसाय किया जाएगा। निगम के अधिकारियों के द्वारा गुमटी/दुकान की डिजाइन संचालकों को प्रदान की गई थी तथा दुकान संचालकों के द्वारा गुमटी का निर्माण करवाया गया है इसके लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से संचालकों को लोन प्रदान किया गया है। बड़े मेट्रो सिटी की तर्ज पर वेंडिंग जोन तैयार कर इसका शुभारंभ आज हुआ है। निगम ने वेंडिंग जोन के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है और चयनित स्थलों पर वेंडिंग जोन बनाने का कार्य किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य जोन क्षेत्रों में भी वेंडिंग जोन बनेगा। स्वच्छ वातावरण एवं व्यवस्थित दुकानों के साथ वेंडिंग जोन तैयार किया रहा है। इसको लेकर भिलाई निगम तत्परता से काम कर रहा है। जिसका परिणाम है कि आज भिलाई के पावर हाउस चौक में शहर को वेंडिंग जोन मिल पाया है। शुभारंभ के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उप अभियंता अमित एक्का एवं सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम प्रभु नाथ पांडेय, जहूर खान, आदि मौजूद रहे।


scroll to top