पार्षद संदीप निरंकारी विकास के साथ जनकल्याण को दे रहें प्राथमिकता….
00 कार्यकाल के पहले साल में ही कराए अनेक कार्य….
00 बुजुर्ग महिलाओं को शाल भेंटकर ले रहे आशीर्वाद….

IMG-20221217-WA0434.jpg


भिलाईनगर 17 दिसंबर 2022/ नगर निगम भिलाई से कोसानगर वार्ड 5 के कांग्रेस पार्षद निगम के एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी विकास के साथ साथ जनकल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। अपने कार्यकाल के पहले साल में ही उनके द्वारा अनेक कार्य करा दिए गए हैं। वहीं वर्तमान में वे 65 साल से ऊपर उम्र की महिलाओं को शाल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। संदीप निरंकारी के इस जनहित कार्यों में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता निरंकारी समय-समय पर कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने से पीछे नहीं हटती


पार्षद संदीप निरंकारी ने अपने वार्ड के 65 साल से ऊपर की महिलाओं को शाल भेंट करने का निर्णय लिया है। अभी तक वे देढ़ सौ के करीब महिलाओं को शाल भेंटकर उनसे आशीर्वाद ले चुके हैं। उनके द्वारा वार्ड के स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन मशीन और व्हील चेयर दिया गया है। माडल टाउन, दीक्षित कालोनी, यादव मोहल्ला, वाम्बे आवास एवं रैश्ने आवास में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

सतनामी पारा में जर्जर पुल का नवनिर्माण कराने के साथ माता मंदिर का निर्माण, तीन बोर खनन, सतनाम भवन में गेट निर्माण, दो गौरा चौरा निर्माण, शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, दीक्षित कालोनी में नाली निर्माण सहित वाम्बे आवास में सिवरेज की समस्या का निवारण किया गया है।


पार्षद संदीप निरंकारी ने 250 स्कूली बच्चों को बैग और 350 बच्चों को कापी और कंपास का वितरण किया है। शासन की योजना के तहत नवमी कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरण के दो अलग अलग आयोजन में भी उनकी उपस्थिति रही। उन्होंने वार्ड में पेयजल, प्रकाश, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के इजाफे में भी भरसक योगदान दिया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत वार्ड के अनेक परिवारों को स्मार्ट कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान किया। इतना ही नहीं संदीप निरंकारी ने अपने वार्ड में बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान स्पोर्ट की सामग्री भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई है कोसा नगर वार्ड 5 में स्ट्रीट लाइट की समस्या नहीं के बराबर है इस प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मनसा अनुरूप वार्ड 5 कोसा कोसा नगर की मूलभूत समस्याएं के समाधान के लिए हमने हर प्रकार के कदम उठाएं ऐसा कहा जा सकता है कि वार्ड 5 कोसा नगर आज समस्या भी दिन है समस्या विहीन है कुशल नगर वार्ड में कोसा नगर वार्ड में पिछले 25-30 सालों से. जिन मोहल्लों में सड़कें नहीं बनी थी उन मोहल्लों में आज सड़कों का अभाव नहीं है संदीप निरंकारी के अनुसार वार्ड के मतदाताओं का भी उन्हें भरपूर सहयोग समर्थन वह आशीर्वाद निरंतर मिल रहा है संदीप निरंकारी ने कोसा नगर वार्ड में हुए विकास कार्य के लिए महापौर नीरज पाल वह जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर से मिले सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया


scroll to top