भिलाई नगर 2 दिसंबर 2023.:- शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर जुनवानी में होने वाली मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रत्याशियों के साथ ही हर कोई नतीजे का इंतजार कर रहा है। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। 14 टेबलों में मतगणना की जाएगी। इस प्रकार कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 84 टेबलों में होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले होगी। इसी के साथ परिणाम का शुरुआती रुझान मिलने लगेगा। मतगणना के एक दिन पूर्व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र तो मतगणना के दिन ही टेबल की जानकारी दी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मीडिया से जुड़े अधिकृत सदस्यों को भी अनुमति नहीं होगी। वे सिर्फ बनाए गए मीडिया सेल तक ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। सारी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट की जाएंगी। इसे लेकर जिला निर्वाचन ने अलग से गाइडलाइन भी जारी की है। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जीरो एरर के साथ वोटों की गिनती करने प्रशिक्षण दिया गया है। वोटों की गिनती के लिए मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित करने 29 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बीआईटी दुर्ग सभागार में हुआ। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) अश्वनी देवांगन ने सभी मतगणना अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपादित करने, समस्त प्रपत्रों को सावधानी से भरने तथा जीरो एरर के साथ किस प्रकार कार्य किया जाना है, इसके व्यवहारिक पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी।
630 मतगणना एवं 130 सीलिंग के लिए नियुक्त जिला स्तर पर प्रशिक्षित के लिए 29 मास्टर ट्रेनर्स तय हैं। वे 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से मतों की गणना के लिए नियुक्त 130 गणना पर्यवेक्षक, 130 गणना सहायक, 130 माइक्रो आब्जर्वर तथा डाक मतों की गणना करने नियुक्त 48 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 48 गणना पर्यवेक्षक, 48 गणना सहायक-01, 48 गणना सहायक -02 और 48 माइक्रोआब्जर्वर, इस प्रकार कुल 630 मतगणना अधिकारियों एवं 130 सीलिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं।
00 दुर्ग पुलिस का पार्किंग प्लान तैयार
दुर्ग जिले की सभी छह विधानसभा सहित बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के दुर्ग जिला में शामिल क्षेत्र की मतगणना भिलाई के श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इसके लिए दुर्ग पुलिस पार्किंग प्लान तैयार कर लिया है। दुर्ग एसएसपी रामगोपल गर्ग के निर्देश पर मतगणना स्थल प्रवेश को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारी, पासधारी प्रेस व मीडिया एवं अन्य व्यवस्था में लगे कर्मचारी जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है
, वे सभी अपने वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर बांए साइड स्थित कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जुनवानी से चिखली मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वहां खड़ा नहीं होंगे। पासधारी एजेंट व आम पब्लिक अपने वाहन डी मार्ट के सामने ग्राउंड में पार्क करेंगे। मतगणना में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, पेन, ज्वलनशील सामग्री एवं अन्य कोई भी सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के दौरान इस रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रिहर्सल कर मतगणना के संबंध में दी गई जानकारी
– मतगणना स्थल पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
– कैमरों से होगी निगरानी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल पर प्रतिबंध श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना से एक दिन पूर्व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्राप्त मतों एवं डाकमत पत्रों से प्राप्त परिणामों की गिनती तथा टेबलवार निर्धारित प्रपत्रों को पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया।
निर्धारित मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिये। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीडी, सिगरेट, गुटका सामग्री लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही, वाई फाई सहित समुचित आवश्यक व्यवस्था की गई है।
मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य- मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है।
दो दिसम्बर तक 7792 डाकमत पत्र प्राप्त
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 02 दिसम्बर 2023 तक कुल 7792 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1095, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1415, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2261, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 955, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1134 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 486 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।
मतगणना कार्य के लिए किया गया रेंडमाईजेशन
विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु 6 विधानसभाओं के प्रेक्षकों श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ.बी.नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए रेंडमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।