भीख मांगने घूम कर चोरी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार चोरी हुए मोबाइल लैपटॉप हुआ बरामद चुराए हुए सामानों को छुपाने जमीन में गड़ाया

भिलाई नगर 08 अक्टूबर 2025:- 06 अक्टूबर थाना भिलाई भट्ठी में आवेदक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर मे प्रार्थी की माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप को चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में माल मुलिजम पता तलाश में लगाये गये मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि घुम घुम कर भीख मांगने वाले एक पुरूष एंव एक महिला के द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप एंव मोबाईल खरीदने केलिए लोगो से पूछ रहे है।
सूचना पर संदेही हेमंत सोबर एंव नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिए जाने पर अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम घुम कर खुले मकान से मोबाईल एंव प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किए। चोरी किए गये मोबाईल एंव लैपटाप को दुर्ग रेल्वे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गढडा कर उसके उपरमिटटी डालकर छिपा देना बताए।

आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेल्वे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल 8 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एंव एचपी कंपनी का लैपटॉप को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी-
(1) हेमंत सोबर पिता शंकर सोबर 30 साल गजरा चौक के पास थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर
(2) नागमणि पति हेमंत सोबर 25 साल गजरा चौक के पास सिरगिटटी