रायपुर 24 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथ्रेड्रल चर्च के अध्यक्ष श्री अजय मार्टिन के साथ आए मसीह समाज के प्रतिनिधिमंडल,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने ,
ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री ने मसीह समाज के प्रतिनिधिमंडल को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सेंट पाल्स केथ्रेड्रल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष श्री जेवियर प्रकाश, सेक्रेटरी श्री मंशीस केजू, सदस्य श्री नवीन राजरस, डिकन अरुण और जॉन राजेश पॉल मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 63 वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने बताया कि राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 10 जनवरी 2023 को 63 वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, श्री राजेंद्र जग्गी एवं श्री राम मंध्यान, कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्वनी गर्ग, फाडा के अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोलता समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कोलता समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें रायपुर में आयोजित कोलता समाज के वार्षिक युवा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कोलता समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री दीपक प्रधान, सचिव पुष्कर साहू, संरक्षक श्रीमती प्रेमलता भोई, श्री खेमराज साहू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री से रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राडा (रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन) के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें राजधानी रायपुर में आयोजित किए जा रहे ऑटो एक्सपो-2023 के लिए आमंत्रित किया। ऑटो एक्सपो का आयोजन स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में 24 मार्च से 27 मार्च तक किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन ऑटो एक्सपो 2023 के ब्रोशर का विमोचन किया। राडा के अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग ने बताया कि दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो है, इसमें भारत की सभी बड़ी कंपनिया भाग लेंगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी, राडा के सचिव श्री कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल, फाडा के अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।