नक्सलियों की कायराना हरकत आईडी ब्लास्ट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे शहीद… इंस्पेक्टर सोनम ग्वाल घायल… मुख्यमंत्री गृहमंत्री पुलिस महानिदेशक ने शोक जताया…. छत्तीसगढ़ सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

सुकमा/रायपुर, 9 जून 2025:- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। इस धमाके में सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDOP) भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में कोन्टा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए हैं वही कोन्टा टीआई सोनल ग्वाला घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट कोन्टा के पास डोंडरा में किया। सुकमा एसपी किरण चौहान ने पुष्टि की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे नक्सलियों के कायराना हरकत आईडी ब्लास्ट के चपेट में आकर शहीद हो गए
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात को फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने हमला कर एक बैक लोडर मशीन (जेसीबी) को आग के हवाले कर दिया था। मशीन के आसपास माओवादियों ने प्रेशर IED भी बिछा दी थी। इस घटना की जांच के लिए सोमवार सुबह पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।
इस हमले में पहले ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला सहित अन्य घायल अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम , नक्सलियों की इस हरकत का कंडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आकाश राव गिरपुंजे की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी वह एक जांबाज बहादुर पुलिस अधिकारी थे उन्हें गैलेन्टी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है यह उनकी बौखलाहट का नतीजा है छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन भिलाई ने भी आकाश राव गिरपुंजे के शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के एएसपी आकाश राव गिरिपुन्जे शहीद हुए हैं। वो बहुत ही बहादुर आधिकारी थे. विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें ‘गैलेंट्री अवार्ड’ मिला था। यह हम सभी के लिए बेहद दुखद है. इस घटना के पीछे नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर से सामने आई है।
गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि जवान के बुझाओं में बहुत ताकत है. इस घटना के बाद भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों से बातचीत की स्थिति बनते रहती है, लेकिन ऐसी कायराना हरकत के बाद अब वो भी नहीं रही।



आकाश राव, 2013 बैच, राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे एसडीओपी पाटन दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम में भी उन्होंने सेवाएं दी है। सोनल का, सुकमा के अस्पताल में इलाज चल रहा है शाम तक रायपुर रिफर किया जाएगा।


कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ आकाश क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके।


