कोरबा 12 मार्च 2024 :- राष्ट्रपति के वीरता पुलिस पदक से सम्मानित कोरबा के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने आज दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा का कार्यभार ग्रहण कर लिया, कोरबा की पदस्थापना के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौहान पुलिस मुख्यालय रायपुर में सीआईडी का कार्यभार संभाल रहे थे ।
रायगढ़ और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके यूं बी एस चौहान पुलिस महकमे में एक सुलझे हुए बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचाने जाते हैं यू.बी.एस. चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के पहले भिलाई से कोरबा आते समय महामाया देवी के दर्शन और पूजा पाठ करने के उपरांत कोरबा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट उपरांत अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत Steel City online से चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूं बी एस चौहान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई किया जाये। बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपितों पर सख्त कार्यवाही की जाये अपराध तथा अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाई जा सके।
न्यायालय द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए समंस वारंटों की तामीली करने एवं असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति जो बाहर से जिले के प्राइवेट संस्थानों में रोजगार के बहाने आकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं, पर निगाह रखनें, बाहर से आए व्यक्तियों की पूरी जानकारी थानें में अवश्य रखने, समय-समय पर होटल, ढाबा, लाज, को चेक करने एवं चिटफंड एवं लुभावने ऑफर देने वाले कंपनियों के झांसे में न आने, आमजनों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने, सीसीटीवी कैमरा थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगवाने साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्घ मोटर ह्वीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई करने को कहा गया है ।
उन्होंने कहा कि कोरबा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आम जनता के बीच जाकर प्रतिदिन शाम या सुबह का समय निर्धारित कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल निराकरण करने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करने कहा गया, जिससे क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने में सफलता प्राप्त होगी।
साथ ही आसपास हो रहे आपराधिक गतिविधियों से अवगत होकर अपराधिक कृत्यों पर पूर्ण लगाम लगाने कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौहान ने सख्ती दिखाते हुये जुआ, सट्टा तथा अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपितों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने कहा है। थाने के अधिकारी-कर्मचारियों की कार्रवाई पर भी थाना प्रभारी को नजर रखने, तथा अनुविभागीय अधिकारी को थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देने कहा गया।