क्राइम ब्रेकिंग:- पैसा जमा करने का लिंक भेज कर 107000 की धोखाधड़ी….. ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर जेवरात नगदी चोरी….. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद…

IMG_20230803_193443.jpg


भिलाईनगर 14 सितंबर 2023। भिलाई-3 थाना अंतर्गत एक युवक से अज्ञात शख्स ने खाते में पैसा जमा करने का लिंक भेज कर 1 लाख 7 हजार रुपए की आॅनलाइन धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।


भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि ग्राम-जरवाय निवासी जयेश (22 वर्ष)ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाइल धारक ने खाता में पैसा जमा होने का लिंक मोबाइल पर शेयर कर अलग-अलग तारीख में कुल 1 लाख 7 हजार रुपए आॅनलाइन धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी
-दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद

देर रात अज्ञात चोर ने दुकान का शटर और चैनल गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसा। सोने-चांदी के जेवरात व नगद चोरी कर ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का हुलिया कैद हो गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कोहका निवासी राधेश्याम सोनी (43वर्ष) सोने चांदी का व्यापारी है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी ग्राम नंदकटठी बाजार चौक में सोना चांदी का दुकान वैभव लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से है। रोज सुबह 10 बजे अपने दुकान जाता है। तथा शाम 7.30 बजे दुकान बंद करके वापस घर आ जाता है। आज सुबह 6 बजे यादव होटल का मालिक फोन कर बताया कि उनके दुकान का शटर का ताला और चैनल गेट का ताला भी टूटा है।

सूचना मिलने पर प्रार्थी का छोटा भाई धनश्याम सोनी दुकान जाकर देखा तो दुकान के सामने चैनल गेट में लगे 4 नग ताला तथा शटर में लगे 2 नग ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो शोकेस में रखा 15 जोड़ी चांदी का पायल ,बाक्स के अंदर रखे चांदी का बिछिया, अगूंठा , चुटकी नहीं था तथा गल्ला में रखे 3000 रूपये नगद गायब था। दुकान के कीमती सामान को रखने के लिए अलग से लॉकर रखा है। जिसे भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तोड़ नहीं पाया। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर आज तड़के1.20 बजे कोई अज्ञात चोर दुकान में लगे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चांदी की आभूषण एवं नगद चोरी कर ले गये हैं।


scroll to top