CRIME BREAKING :- थानेदार की गोली मारकर हत्या… पशु चोरी के अपराधियों को पकड़ने गए थे इंस्पेक्टर….

IMG_20230815_223841.jpg

समस्तीपुर 15 अगस्त 2023:- पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर है और अपराधीकरण आम जनमानस के साथ-साथ बिहार पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं समस्तीपुर जिले के आप नाका के थाना प्रभारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी वारदात उसे समय हुई जब थाना प्रभारी पशु चोरी के अपराधियों को पकड़ने गए थे समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक में इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों को शीघ्र दबोचा जायेगा।



इंस्पेक्टर नंद किशोर यादव अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे, इसी दौरान गोलीबारी में उनकी मौत हो गई. समस्तीपुर पुलिस ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक़ नंद किशोर यादव मूल रूप से अररिया के रहने वाले थे और साल 2009 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे.

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने Steel City online को बताया कि कुछ पशुचोरों को सोमवार रात गिरफ़्तार किया गया था.

बाकी पशुचोरों को पकड़ने के लिए नंद किशोर यादव अपनी टीम के साथ गए थे.

इसी दौरान अपराधियों की तरफ से भी गोलीबारी हुई, जिसमें नंद किशोर यादव को आंख के उपर गोली लगी थी.एगा और इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा बिहार के पुलिस महानिदेशक ने भी समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक को थानेदार के हत्या के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं

.बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में सुशासन ख़त्म हो गया है और अपराधी ही पुलिस को मार रहे हैं।


scroll to top