कोरबा 28 अगस्त 2023 :- पीली बत्ती और सीआईएसएफ का स्टीकर लगाकर डीजल चोरी अभी तक पीली, नीली, लाल-नीली बत्ती लगाकर आपने पुलिस, सुरक्षा बल या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए देखा होगा । लेकिन अब डीजल चोरी करने वाला गिरोह पीली बत्ती का इस्तेमाल कर रहा है।
इसका खुलासा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने किया है। सुरक्षा बल ने एक बोलेरो को पकड़ा है। इस पर पीली बत्ती लगी है। आगे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का फर्जी स्टीकर लगा हुआ है।
देखने में यह गाड़ी बिलकुल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की गाड़ी से मिलती-जुलती है। इसका खुलासा होने के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अफसर भी हैरान हैं। घटना गुरुवार की रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है। दीपका खदान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सामान्य दिनों की तरह ड्यूटी पर तैनात थे।
इस बीच दीपका खदान में एक चेक पोस्ट से गुजर रही बोलेरो पर जवान की नजर पड़ी। बोलेरो पर पीली बत्ती लगी थी। गाड़ी पीली बत्ती जलाकर आगे बढ़ रही थी। गाड़ी के सामने अंग्रेजी में सीआईएसएफ लिखा हुआ था। यह देखकर ड्यूटी पर तैनात जवान सतर्क हो गया। उसने पास से देखा तो गाड़ी पर उसका अफसर नहीं था। संदेह होने पर उसने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बोलेरो का रंग और उसका नंबर बताया।