दुर्ग. 9 अक्टूबर 2022। बीती रात दुर्ग शहर में पुराने लेन-देन के विवाद पर से रास्ता रोककर डंडा और तलवार से हमला कर एक अपचारी बालक सहित तीन युवकों ने युवक को घायल कर दिया सूचना पर से पुलिस ने घायल युवक को शासकीय चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वारदात के चंद घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस दुर्ग ने वारदात में शामिल एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है घटना शनिवार की रात्रि 11:30 बजे की बताई जाती है . .
घटना के संबंध में कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन.सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे राजीव नगर निवासी विजय चंद्राकर (26) अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था। गया नगर के परमेश्वरी स्कूल के पास सागर गुप्ता (23) व शंकर साहू (24) के साथ नाबालिग ने उसका रास्ता रोका। यहां पर पुराने विवाद व रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर विजय के साथ विवाद हुआ। इस दौरान नाबालिग सहित तीनों ने विजय को डंडे व तलवार मारा और वहां से भाग गए।
इस हमले से विजय चंद्राकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई। घंटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सीएसपी दुर्ग शिल्पा साहू व कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई और तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू करवाया। घटना के चार घंटों के भीतर ही पुलिस ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 ,34 तहत अपराध क़ायम कर विवेचना की जा रही है।