CRIME BREAKING :- न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता….हाईवे की खुदाई में कपड़े के साथ नर कंकाल बरामद…. 5 साल बाद मिला सलमा सुल्तान का नर कंकाल…. पुलिस को मिली बड़ी सफलता

IMG-20230822-WA0642.jpg


कोरबा 22 अगस्त 2023 :-:न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता….हाईवे की खुदाई में कपड़े के साथ नर कंकाल बरामद…. 5 साल बाद मिला सलमा सुल्तान का नर कंकाल…. पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मधुर साहू सलमा का बॉयफ्रेंड है. एंकर की हत्या की कहानी दृश्यम फिल्म जैसी है, क्योंकि आरोपियों ने 5 साल पहले सलाम की हत्या कर जहां दफना था, अब उस जगह पर फोरलेन रोड बन गया है।

कोरबा sp उदय किरण ने बेटी की गायब बात को सुनकर बड़े ही सोच में थे ।की पांच से लडकी गायब है। कारण क्या है यही सोच आज अंजाम तक पहुंचा है की सलमान खान की हत्या का राज अब के सामने आ पाया कोरबा एसपी उदय किरण ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया जिसका रिजल्ट आज देर शाम होते-होते सबके सामने आ ही गया

42 करोड़ खर्च कर बनाई गई थी सड़क
42 करोड़ रुपये खर्च कर कोरबा- दर्री फोरलेन सड़क का निर्माण बीते वर्षों में नगर पालिक निगम के द्वारा कराया गया। इस मार्ग पर भवानी मन्दिर के सामने सड़क को खोदने का काम दो टीम कर रही है। इस काम के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था जिस पर वहां से अनुमति प्राप्त हुई थी।

पहले भी पुलिस कर चुकी खुदाई
पिछले महीने इसी प्रकरण में प्राथमिक जानकारी हासिल होने पर पुलिस ने कोहड़िया इलाके में भी सड़क के किनारे खुदाई का काम किया था। वहां किसी प्रकार के परिणाम नहीं मिलने पर क्लीनिंग मशीन के माध्यम से भी आसपास के हिस्से की जांच पड़ताल कराई गई। अब जबकि नई जानकारी प्राप्त हुई है, इस आधार पर सलमा का कंकाल तलाशने का काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंकाल प्राप्त होने के आधार पर पुलिस इस मामले में सबूतों के साथ अगली कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ेगी।


अपराध क्रमांक 482/23 धारा 302,201,34 भादवि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में निवासरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की 5 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.) व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को बरामद कर लिया है।


scroll to top