क्राइम ब्रेकिंग :- अमलेश्वर के खुड़मुडा में पुलिस की दबिश  जुआ खेलते कांग्रेस नेता सहित 15 जुआरी गिरफ्तार,1 लाख 24 हजार नगद, ताश पत्ती जप्त…

IMG-20250505-WA0430.jpg


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में अमलेश्वर पुलिस की दबिश, टीआई ममता अली शर्मा की टीम ने 1.24 लाख रुपये नकद पकड़े

अमलेश्वर 05 मई 2025:- दुर्ग जिले में जुए के खिलाफ अभियान को लेकर दुर्ग पुलिस ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अमलेश्वर थाना प्रभारी टीआई ममता अली शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की, जहां से करीब 1 लाख 24 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।

जानकारी के मुताबिक, छापे के दौरान पुलिस ने कई लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए जुआरी ज़्यादातर रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अमलेश्वर पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

अवैध जुए के इस अड्डे का खुलासा एक पुख्ता इनपुट के आधार पर हुआ, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने देर रात दबिश दी और पूरे गिरोह को धर दबोचा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य अड्डों की जानकारी मिल सके।

अमलेश्वर  पुलिस ने  गोपा बाड़ी ग्राम खुड़मुडा के पास थाना अमलेश्वर   04.05.2025 के 21.15 बजे,  जुआ खेलते आरोपी . सुरेश बिजवानी पिता किशन चंद बिजवानी  30 साल निवासी शिवम विहार थाना डीडीनगर जिला रायपुर,  पवन सोनकर पिता नीलकंठ सोनकर  38 साल निवासी भाठागांव चौक वार्ड क्र0 61 राम मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती  रायपुर, . दुर्गेश विश्वकर्मा पिता शिवशंकर विश्वकर्मा  35 साल निवासी वार्ड  61केसरी बगीचा भाठागांव थाना पुरानी बस्ती  रायपुर . महेन्द्र वर्मा पिता के0एल0 वर्मा 45 वर्ष निवासी ब्रम्हदेव कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती  रायपुर  सुरेश कुमार पिता कहर कुमार  40 साल निवासी ब्रम्हदेव कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर, रामू ताण्डी पिता धनेश्वर ताण्डी  40 साल निवासी अवंती विहार विजय नगर थाना खम्हारडीह  रायपुर,  राजेश चंद्रवंशी पिता मुखीराम चंद्रवंशी  45 साल निवासी सेक्टर 01 प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती  रायपुर, उमेश यादव पिता वासुदेव यादव  39 साल निवासी भाठागांव हिरापारा दंण्तेश्वरी मंदिर के पास थाना डीडीनगर  रायपुर . डिकू सोनकर उर्फ डिकेश्वर पिता मोहन लाल सोनकर  31 साल निवासी ग्राम खुड़मुड़ा थाना अमलेश्वर दुर्ग,  ईश्वर सोनकर पिता स्व० बजारू राम सोनकर  29 साल निवासी ग्राम खुडमुड़ा थाना अमलेश्वर  दुर्ग, चुम्मन देवांगन पिता चम्पा लाल देवांगन  48 वर्ष निवासी भाठागांव अवधपूरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर, हेमलाल निषाद पिता मनीराम निषाद  40 साल निवासी कचना पीएम आवास थाना विधानसभा रायपुर, दीपक वर्मा पिता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा 38 साल निवासी रायपुरा शिवन स्कूल के पास थाना डीडीनगर रायपुर ,दीपक ध्रुव पिता स्व० बुंदेल   42 साल निवासी कुशालपुर शासकीय प्राथमिक शाला के पास थाना पुरानी बस्ती  रायपुर,  मोनू उर्फ मोरध्वज साहू पिता खोमलाल साहू  36 साल निवासी वुड आई लैण्ड कालोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर दुर्ग, को पकड़ा गया सूत्रों के अनुसार जुआं खेल रहे कुछ अन्य जुआडी  पुलिस को आता देख भाग खड़े हुए।


scroll to top