भिलाईनगर 20 नवंबर 2023:-: खुर्सीपार थाना अंतर्गत बीती रात मिनी माता नगर के रहने वाले विजय पासवान की पड़ोस में रहने वाले भूषण साहू ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी भूषण का 7 साल पहले मृतक के परिवार से विवाद हुआ। उसका बदला लेने के लिए प्लानिंग के तहत मृतक के दोस्त के माध्यम से घर से बाहर बुलवाया फिर पीछे युवक की गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा किया
इसके बाद सोमवार सुबह दोबारा से थाने के सामने धरने पर बैठ गए। देर शाम जब पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो संदेहियों को हिरासत में लिया। उसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
सीएसपी छावनी आशीष बंछोर ने बताया कि मृतक मिनी माता नगर खुर्सीपार निवासी विजय पासवान रहने वाला था। उसके बाजू के घर में आरोपी भूषण साहू भी रहता है। दोनों के बीच सात साल से विवाच चला आ रहा था। इसके चलते विजय पासवान को बहाने से घर से 100 मीटर दूर बाहर बुलाया गया, जहां मृतक जगनू और सुमित के साथ बातचीत कर रहा था। उस दौरान पीछे से आकर पड़ोस में रहने वाले भूषण साहू ने उसके गले में चाकू से वार कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में होने के कारण इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां उसकी मौत हो गई । घटना के बाद से पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है । जबकि एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सुबह मोहल्ले वासियों के द्वारा थाने का घेराव कर दिया गया । फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परिजनों एवं मोहल्ले वासियों का धरना जारी है। सोमवार दोपहर बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।
मुख्य आरोपी को पुलिस ने चिचोला बार्डर से किया गिरफ्तार
विजय की हत्या करने के बाद आरोपी भूषण साहू शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। इसके चलते नागपुर बार्डर (चिचोला बार्डर) पहुंच गया। घटना की सूचना के बाद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में जुट गई। इसके चलते परिजनों से पूछताछ के आधार पर उसके भागने के सभी संभावित ठिकानों पर टीम रवाना हो गई। इस बीच उसकी चिलोला बार्ड के पास लोकनेशन मिलने पर राजनांदगांव पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।
तीसरी आंख ने पकड़ा ट्रान्सपोर्ट नगर में ट्रान्सपोर्टर के साथ लूटपाट का मामला,दो आरोपी गिरफ्तार
ृ-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहुंची आरोपी के करीब
-आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने मुड़वाये दाड़ी व सर के बाल
भिलाईनगर। भिलाई-3 थाना अंतर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर में ट्रान्सपोर्टर के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फु टेज के आधार पर आरोपी तक पहुंची है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि रामेश्वर सिंह निवासी वार्ड नं. 41, राजीव नगर जामुल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह ट्रान्सपोर्टर का काम करता है। उसका आॅफिस ट्रान्सपोर्ट नगर हथखोज में है। 8 नवंबर की रात 9.30 बजे आॅफिस बंद कर के अपने मोटर साइकिल से घर जा रहा था। बीईसी कम्पनी नहर पुलिया के बीच पहुंचा तो तीन अज्ञात लड़के प्रार्थी को रोक कर पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर गाड़ी से धक्का देकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थी के मुंह, होठ, हाथ के कोहनी में चोटे आई है एवं प्रार्थी के पास रखे एमेरिकन टूरिस्टर काले रंग का बैग को छीन कर भाग गये। बैग में नगद 29 हजार रुपए एवं मोबाइल, 1 पर्स, ड्राइविंग लायसेन्स, आर.सी. बुक, आधार कार्ड,2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी रखा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई इस मामले में धारा 394 अपराध दर्ज कर विवेचना में ली थी।
भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को संकलित कर सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर व प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर घटना समय में 3 संदिग्ध लोग घटना स्थल की ओर जाते हुए दिखाई दिये। उक्त सीसीटीवी फुटेज को विशेष सूत्रो को दिखाने पर फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार विशेष सूत्रों द्वारा आरोपी की पहचान सूरज राय(27 वर्ष) निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार के रूप में की गई। पहचान सुनिश्चित होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर बालाजी नगर खुर्सीपार से पकड़ा गया। आरोपी पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु कड़ाई से पूछाताछ करने पर अपने 02 अन्य साथियों ब्याशू महानंद (34 साल) व शिवा मांझी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अपने दूसरे साथी ब्याशू महानंद बीसी चौक राजीव नगर को टीम घेराबंदी कर राजीव नगर, जामुल से पकड़ा गया। आरोपियों ने आगे पूछताछ पर छिने गये बैग में रखे रकम को आपस में बांटकर व मोबाइल फोन अपने पास रख कर बैंग को घटना स्थल के थोड़ा आगे झांडियों में फेकना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर 01 नग मोबाइल, 1 पर्स, ड्राईविंग लायसेन्स, आर.सी. बुक, आधार कार्ड, 2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी, एक काले रंग का बड़ा बैग, नगदी रकम 700 रूपये बरामद कर किया गया है। फरार आरोपी शिवा मांझी की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में सउनि शमित मिश्रा, हिरामन रामटेके, मंगला गुप्ता, प्र.आर. सगीर खान, सत्येन्द्र मरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा रिन्कू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अमित दुबे, राकेश चौधरी, नितिन सिंह शामिल थे।
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करने फार्स्ट ऐड बॉक्स प्रदान
-40 किलोमीटर के क्षेत्र में चार हाईवे पेट्रोलिंग 24 घंटे तैनात
250 से अधिक लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार एवं गोल्डन ओवर में नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया
भिलाईनगर। टैÑफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे-53 में सड़क दुर्घटना के दौरान घायल की मदद करने, सड़क जाम क्लियर करने, सड़कों से मवेशी हटाने, गंभीर मरीज को तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाने, एवं अंजोरा बाइपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक इस 40 किलोमीटर की दूरी पर 4 हाईवे पेट्रोलिंग तैनात किया है।
टैÑफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार को इन हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई के पत्र होना बताया गया और आगे भी इसी लगन और ईमानदारी से कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु सभी को फार्स्ट बॉक्स वितरण किया गया। इस वर्ष अभी तक इन हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा 256 लोगों की मदद की गई, जिसमें से 45 ऐसे भी घायल व्यक्ति हैं जिसे समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई । यह हाईवे पेट्रोलिंग हाईवे में लगातार पेट्रोलिंग करते रहते है। वे हाईवे में किसी भी प्रकार की मदद के लिए इन नंबर पर संपर्क करें।
इन नंबर पर संपर्क कर सकते है
- अंजोरा बाईपास से गुरुद्वारा चौक तक – हाईवे पेट्रोलिंग 01 – 94791-91554
-गुरुद्वारा चौक से डबरापारा तिराहा तक – हाईवे पेट्रोलिग 02 -94791-91555
-डबरापारा से चरोदा हनुमान मंदिर तक – हाईवे पेट्रोलिंग 03- 94791-91556
-चरोदा हनुमान मंदिर से कुम्हारी टोल प्लाजा तक हाईवे पेट्रोलिंग 04 – 94791-91557
-यातायात व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94791-92029
-सड़क से मवेशी हटाने हेतु टोल फ्री नंबर 1100 , 1033
00000
कोतवाली थाना अंतर्गत अनौखे तरीके से लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अलग-अलग नंबरों से आईफोन बुक कराया, इसके बाद जब डिलीवरी ब्वाय मौके पर डिलीवरी करने पहुंचा तो उससे दूसरे स्थान पर बुला लिया, वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो नकाबपोशों ने तीन आईफोन लूट ले गए। डिलीवरी ब्वाय की शिकायत पुलिस ने धारा 120बी, 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि शक्ति शिव मंदिर मोहन नगर निवासी रवि देवांगन ऑनलाइन कंपनी के सामान की डिलीवरी करता है। शनिवार सुबह करीब 10 कंपी के नेहरू नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित ऑफिस पहुंचा। वहां उसे बताया गया कि 14 नवंबर को मोबाइल (8602299308) धारक (संतोष ) के द्वारा एप्पल आईफोन 12 सफेद 128 जीबी चार मोबाईल का ऑर्डर दिया था, जिसकी उसे डिलीवरी करनी है। इस पर रवि बाइक (सीजी07 बीयू 8529) पर आईफोन समेत अन्य सामान लोड़ करके डिलीवरी करने निकल गया। अन्य सामानों की डिलीवरी करने के बाद रवि आईफोन डिलीवर करने ब्राम्हणपारा दुर्ग जाने लगा। शाम करीब 4 बजे जब प्रार्थी डिलीवरी करने ब्राम्हणपारा पहुंचा तो आरोपियों के बताए नंबर पर कॉल करके घर की जानकारी पूछी। इस पर आरोपी ने उसे मोहलाई बुला लिया। वहां दो नकाब पोशों ने मिलकर तीन आईफोन लूटकर फरार हो गए।सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद,तलाश में जुटी पुलिस
-सिकोलाभाठा के सूने मकान में 12 लाख की चोरी का मामला
दुर्ग मोहन नगर थाना अंतर्गत सिकोलाभाठा क्षेत्र में बीती रात व्यापारी के सूने मकान में चोरी हो गई। आरोपी 10 से 12 लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान ले भागे। मकान गर्ग इंटरप्राइजेस के संचालक किशोर गर्ग का था। गर्ग अपने परिवार के साथ रिश्तेदार से मिलने राजनांदगांव गए हुए थे। इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसा और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है,, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि किशोर गर्ग की गर्ग इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। शनिवार को किशोर घर पर ताला लगाकर सपरिवार अपने साडू से राजनांदगांव सोमनी में मिलने चला गया था।अगले दिन सुबह घर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लॉकर का ताला टूटा मिला। लॉकर में रखे तीन लाख रुपए की नकदी समेत सोने के ब गहने भी गायब थे, जिसमें सोने न की चेन, सोने का हार, चांदी की पायल समेत अन्य सोने-चांदी की आभूषण शामिल थे। प्रार्थी के मुताबिक सभी गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। शिकाऍयत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।