CRIME FILE :- बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी मांग सेवानिवृत्त ASP के खाते से 17.55 लाख की धोखाधड़ी,आरोपी रांची से गिरफ्तार….
-वर्ष 2020 से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा… डिलवरी ब्वाय से लूटपाट करने वाले आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार…

IMG_20240108_224137.jpg


भिलाईनगर 8 जनवरी 2024। बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी मांग खाते से 17 लाख 55000 रुपए बैंक खाते से पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तहसीन सईद ख्वाजा (65 वर्ष) निवासी चौहान टाउन 26/बी जुनवानी चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला ने 12 जनवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि 10 जनवरी 2020 को सुबह 11से शाम 6 बजे के मध्य आरोपी ने बैंक का अधिकारी होना बताकर प्रार्थी के एसबीआई बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक नेहरू नगर के बैंक एकाउंट नंबर एवं ओटीपी नंबर की जानकारी हासिल कर एसबीआई बैंक से 4,80,432 रुपए एवं आईसीआईसीआई बैंक से 12,65,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी की।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में थाना प्रभारी पुलगांव तापेश्वर सिंह नेताम ने टीम गठित कर 2 जनवरी 2024 को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखण्ड) रवाना हुआ।। आरोपी के पते पर पहुंचा तो वह नहीं मिला। आरोपी का टॉवर लोकेशन रांची ( झारखण्ड) होने से टीम ने वहां पहुंचने के बाद आरोपी प्रशांत कुमार मंडल (31 वर्ष ) निवासी घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर (झारखण्ड) को रांची से गिरफ्तार किया । उसे ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर आया।

डिलवरी ब्वाय से लूटपाट करने वाले चंद घंटे में गिरफ्तार
डिलवरी ब्वाय से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को नेवई पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान जब्त किया है।
नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि 7 जनवरी को दीपक साहू रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह डिलवरी ब्वाय का काम करता है। 7 जनवरी की दोपहर 2 बजे कस्टमर को सामान देने स्टेशन मरोदा गया था। सरकारी स्कूल गेट के सामने कस्टमर का इंतजार कर रहा था। तभी स्टेशन मरोदा का मोहन सेट्टी (21वर्ष) एवं राहुल बावरी (19वर्ष) ने बैग में रखे एक पैकेट चश्मा, कंघी, एवं चार बंद पैकेट, जिसमें लेगीज, हर्बल आयल एवं अन्य सामान कुल 06 पैकेट को बलपूर्वक जबरदस्ती लूट कर भाग गये। रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने चंद घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


scroll to top