भिलाईनगर 19 जनवरी 2024 :- नगर निगम भिलाई तीन के सभापति के बेटे ने पिता का पुतला दहन करने से आक्रोशित होकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए जाने का एक मामला सामने आया है हिंदू संगठनों के थाना घेर प्रदर्शन नारेबाजी हुआ ड्यूटी अधिकारी के चेंबर के सामने बैठकर धरना देते और सुंदरकांड का पाठ करने के बाद पुलिस ने सभापति के पुत्र के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में मामला दर्ज किया है सभापति के पुत्र के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में अपराध दर्ज किया गया है एक मामले में 294 506 का अपराध दर्ज किया गया वहीं एक मारपीट मामले में सभापति के पुत्र और अन्य उसके साथियों के खिलाफ 147,294,323,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है
दोनों ही मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है कल हिंदू संगठन के लोगों ने रात्रि दो-तीन बजे तक थाने के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोक झोंक और बहस बाजी होती रही पुलिस के अधिकारी अपराधी की गिरफ्तारी के मामले पर खामोश रहे अंत में लगभग रात्रि 2:00 बजे के करीब सीएसपी छावनी आशीष बंछोर ने थाने का गेट बंद कर दिया और स्वयं प्रदर्शनकारियों के साथ थाने से बाहर निकल आए इस दौरान भी प्रदर्शन कार्यों का सीएसपी के साथ काफी देर तक बहस होता रहा
हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि आरोपी अवैध कार्यों में संलग्न है और पुलिस थाने का स्टाफ का पूरा उन्हें संरक्षण प्राप्त है सभापति का पुत्र एवं उनके अन्य साथी भिलाई तीन थाने क्षेत्र परिसर में आए दिन लोगों को डराने धमकाने मारपीट करने की वारदात को अंजाम देते हैं और शिकायत कर्ता जब थाने में जाता है तो उसे पुलिस समझा-बुझाकार वापस कर देती है पुलिस ने रात्रि में हिंदू संगठन के लोगों के शिकायत पर अपराध दर्ज किया है
सभापति के बेटे ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी के साथ 18 जनवरी की रात्रि मारपीट की इस घटना से क्षुब्ध हिंदू संगठन के पदाधिकारी पुरानी भिलाई थाने में रात्रि 2:00 बजे तक डटे रहे इस दौरान थाने परिसर के अंदर सुंदरकांड का पाठ चलता रहा रात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के थाना पहुंचने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी की शिकायत पर सभापति के पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने नगर निगम भिलाई तीन के सामने महापौर व सभापति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया था इसी घटना से क्षुब्ध सभापति के पुत्र ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है
भिलाई तीन बजरंग दल के संयोजक शैलेंद्र सोनी ने पुरानी भिलाई थाने में रपट दर्ज कराई की सभापति के पुत्र कुणाल चंद्राकर ने उनके मोबाइल पर फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी और मां बहन की गंदी-गंदी गाली दी है इस लिखित शिकायत पर से पुरानी भिलाई पुलिस ने सभापति के पुत्र कुणाल चंद्राकर के खिलाफ 294 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है
शैलेंद्र सोनी ने लिखित में शिकायत किया कि मैं उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई 03 में रहता हूं, ट्रांसपोर्टिंग का काम करता हूं, कि 16.01.2024 को शाम नगर निगम भिलाई 03 के सभापति का पुतला दहन बजरंग दल के द्वारा किया था, जिससे सभापति का पुत्र गुस्सा होकर 18.01.2024 के रात्रि 09.51 मिनट पर अपने मोबाईल नंबर 9179130135 से मेरे मोबाईल नंबर 9329285551 में फोन कर मुझे, नगर निगम के सभापति का पुतला दहन किये हो कहकर मुझे जान से मारने की धमकी दिया
बोला तुझे जिंदा जला दूंगा और मां बहन की गंदी गंदी गाली दिया जिसकी लिखित रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट पर सदर धारा 294, 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। शैलेन्द्र सोनी बजरंग दल विभाग संयोजक का दायित्व में हूं, आज रात्रि कुणाल चन्द्राकर द्वारा मुझे मेरे मोबाईल फोन पर 09.51 मिनट पर 9179130135 नंबर से 07 मिनट 10 सेकण्ड तक अनावश्य चर्चा कर मुझे जान से मारने व जिंदा जलाने की धमकी दी गई। मां बहन की गंदी गंदी गाली दिया।कुणाल चन्द्राकर पर दण्डात्मक कार्यवाही करें व रिकार्डिंग आपको व्हाट्सअप के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूं।
एक अन्य मामले में पुलिस ने स भापति के पुत्र कुणाल चंद्राकर व उसके सहयोगी साथी सपन शाह , रोहित बाग आशीष कालू सोमेश मांडवी, रोहन विश्वकर्मा एवं अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है मिली जानकारी के शिकायतकर्ता शुभम चिंचुलकर पिता श्री सुरेश कुमार चिंचुलकर 29 वर्ष निवासी सत्यम चौक भिलाई 03 का निवासी हूं। मैं अपनी संस्थान श्री सांई मेडिकल में काम कर रहा था, करीब 18.01.24 के 10.00 मिनट रात्रि में मुझे कुणाल चंद्राकर द्वारा काल किया गया जान से मारने की धमकी दी गयी गाली गलौज करने लगा
उसके बाद तकरीबन 10.20 रात्रि को अपने दोस्तो सपन साह, रोहित बाग, आशीष (कालु), रोहन विश्वकर्मा, सोमेश मण्डावी और उनके साथी मेरी दुकान में आकर गाली गलौच कर हाथा पायी किया जिससे मेरे पैरो में चोट लगी उसके बाद मुझे दुकान से निकलने पर जान से मारने की धमकी दिया गाड़ी चढा दूंगा ऐसी धमकी दिया गया पत्थर से फेंक के मारने की कोशिश किया गया हिंदू संगठन के पदाधिकारी का स्पष्ट आरोप है कि पुलिस कांग्रेसी सभापति के पुत्र के खिलाफ अपराध पुलिस ने
147,294,323,506, के तहत मामला दर्ज किया है काफी देर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के उपरांत पुलिस ने सभापति के पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी पुलिस के संरक्षण में अवैध कार्यों को बढ़ावा देता है अमित कार्यों में लिप्त है इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के खिलाफ थाने में शिकायत करने पर पुलिस टाल मटोल करती है अवैध धंधों को भी आरोपी क्षेत्र में संरक्षण दिया हुआ है
बताया जाता है कि सट्टा जैसे कार्यों में भी आरोपी और उसके दोस्त संलग्न हैं देव रात्रि अन्य थानों के भी थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर नगर थाने पहुंचे जहां काफी देर तक उनकी हिंदू संगठन के नेताओं से बहस बाजी होती रही पुत्र के खिलाफ शिकायत मिलने पर सभापति कृष्णा चंद्राकर भी थाने पहुंचे और हिंदू संगठन के पदाधिकारी से शिकायत और अपराध दर्ज न करने की बात करते रहे किंतु हिंदू संगठन के पदाधिकारी उनकी एक न सुनी और अपराध दर्ज करके ही वे थाने से वापस लौटे