वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया क्राईम मीटिंग…लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु दिया गया निर्देश

भिलाई नगर 25 मई 2025:- आज 25 मई 2025 को पुलिस नियत्रण कक्ष भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जिला दुर्ग द्वारा जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया जिसमें दुर्ग पुलिस के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित आये जिनसे एजेंण्डा बिदुओं पर चर्चा कर एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराध एवं चालान का शीघ निराकरण करने तथा सभी रजिस्ट्ररों को अघतन करने एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया
