जमीन कारोबारी मनोज राजपूत सहित नौ नामजद एवं अन्य पर अपराध दर्ज 05 गिरफ्तार
00 प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर अटैक व शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप
00 जमीन की गाइडलाइन दर में वृद्धि को लेकर दुर्ग में कल हुआ था प्रदर्शन

भिलाई नगर 02 दिसंबर 2025:- जमीन के सरकारी गाइडलाइन दर में शासन द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में दुर्ग के पटेल चौक पर सोमवार को हुए उग्र प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। इस मामले में बहुचर्चित जमीन कारोबारी मनोज राजपूत सहित नौ नामजद एवं अन्य के खिलाफ धारा 221, 126 ( 2 ) , 191 ( 2 ) के तहत अपराध दर्ज किया है। इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा डालने, चक्काजाम और लोक सेवक पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।

जमीन के सरकारी गाइडलाइन दर में वृद्धि के विरोध में सोमवार को दुर्ग के पटेल चौक पर उग्र प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में जिले भर के जमीन कारोबारी और अन्य लोग शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं पुलिस द्वारा की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। बताते हैं इसी दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से मौके पर तैनात एडीएम और एएसपी शहर की ओर पानी का पाऊच और खाली बोतल फेंका गया। पुलिस की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने लाठी चार्ज किया गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस के छह जवानों को चोटें आई।
इस मामले में दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 609 में आरक्षक कमलकांत अंगूरे की रिपोर्ट पर प्रदर्शन में शामिल जमीन कारोबारी मनोज राजपूत, अनिल वासनिक, शुभम सिंह राजपूत, गीतेश ठाकुर, ओम प्रकाश कोटवानी, विक्की चंद्राकर, राकेश यादव, जितेन्द्र बतरा, यशवंत सिंह राजपूत एवं अन्य के खिलाफ धारा 221, 126 ( 2 ) , 191 ( 2 )121,(1), 132, 61 ((2),125 (क) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने पुलिस घटनास्थल से संबंधित विडियो फुटेज खंगाल रही है। इसके बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। इस मामले में प्रदर्शन के तत्काल बाद 8 प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर धारा 151 के तहत कार्यवाही किया गया। जिन्हें एसडीएम कोर्ट से जमानत छोड़ दिया गया!
पुलिस ने बताया कि
बिना किसी अनुमति एवं सूचना के मार्ग अवरूद्ध कर प्रदर्शन करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
उग्र प्रदर्शन कर डयूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन किया गया था अवरूद्ध
मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश जारी 01.12.2025 को कानून व्यवस्था डयूटी पर दुर्ग कोतवाली थाने एवं अन्य थानो से आये पुलिस बल सहित पटेल चौक बीएसएनएल आफिस के सामने दुर्ग डयूटी पर तैनात थे कि प्रदर्शनकारियों अनावेदको द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति एवं सूचना के बीएसएनएल आफिस के सामने रोड जाम कर आवागमन अवरूद्ध करने लगे जिसे उपस्थित पुलिस स्टाफ के द्वारा समझाईश देकर व्यवस्था बंदोबस्त किया जा रहा था कि प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर डयूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से उलझकर झुमाझटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरूद्ध किया गया, जिससे डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चोंट आयी। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 121(1),132 61(2). 125 (क) जोड़ी गई मामले के गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के 05 आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
प्रकरण के अन्य आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
- अनिल वासनिक 43 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर दुर्ग
- विक्की चंद्राकर 32 वर्ष निवासी शीतला नगर दुर्ग
- दिनेश पाण्डेय 35 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
- राकेश यादव 38 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
- जितेन्द्र बत्रा 41 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग



