CRPF BREAKING : सीआरपीएफ डीजी डॉ. एस.एल. थाउसेन आज 30 नवंबर हुए सेवानिवृत्त, आईटीबीपी महानिदेशक को सौंपा बल का अतिरिक्त कार्यभार…..

IMG_20231130_194229.jpg

नई दिल्ली 30 नवंबर 2023 :- देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ के डीजी डॉ. एस.एल. थाउसेन 30 नवंबर को रिटायर हुए। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें इस पद पर सेवा विस्तार ‘एक्सटेंशन’ मिल सकता है, लेकिन बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी रिटायरमेंट पर मुहर लगा दी है। आईटीबीपी के डीजी अनीश दयाल सिंह को सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

गत वर्ष अक्तूबर में 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएल थाउसेन को सीआरपीएफ महानिदेशक बनाया गया था। उन्होंने लंबे समय तक बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला है। थाउसेन अपने कार्यकाल के दौरान सीआरपीएफ और बीएसएफ में काफी एक्टिव रहे हैं।

उन्होंने दोनों ही बलों में विभिन्न यूनिटों का दौरा किया है। बतौर सीआरपीएफ डीजी, उन्होंने औसतन हर सप्ताह किसी न किसी ग्रुप सेंटर, यूनिट या ट्रेनिंग सेंटर का मुआयना किया है। डॉ. एसएल थाउसेन, एसपीजी में भी रह चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि वे अपनी अगली पारी पॉलिटिक्स में शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। उनके करीबियों का कहना है कि वे असम से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।


scroll to top