CRPF प्रमुख सुजॉय लाल थाउसेन ने संभाला बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार, पंकज सिंह हुए रिटायर…

IMG-20221231-WA0457.jpg

नई दिल्ली 31 दिसंबर 2022 :! बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह शनिवार को रिटायर हो गए। इसके बाद सीआरपीएफ प्रमुख सुजॉय लाल थाउसेन ने बीएसएफ महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) सुजॉय लाल थाउसेन ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया।

थाउसेन ने पंकज कुमार सिंह की जगह ली, जो शनिवार को बीएसएफ महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो गए। राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिंह ने पिछले साल 31 अगस्त को बीएसएफ प्रमुख का पदभार संभाला था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, थाउसेन नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। बयान में कहा गया था कि थाउसेन शनिवार को दोपहर के बाद पंकज कुमार सिंह से बीएसएफ प्रमुख का प्रभार संभालेंगे। इससे पहले सिंह विदाई परेड की समीक्षा करेंगे और बीएसएफ के कुछ कर्मियों को सेवा पदक प्रदान करेंगे।


इससे पहले, शुक्रवार को एक सरकारी बयान में कहा था कि बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद सुजॉय लाल थाउसेन बीएसएफ महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सीआरपीएफ प्रमुख थाउसेन 1988 मध्यप्रदेश कैडर IPS अधिकारी हैं। एस. एल. थाउसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के रूप में दुर्ग जिले में भी अपनी सेवाएं दी है देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले अर्धसैनिक बल बीएसएफ में लगभग 2.65 लाख जवान तैनात हैं, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ 6,300 किलोमीटर से अधिक लंबी भारतीय सीमा की रक्षा करते हैं।


पिता और बेटे के नाम बीएसएफ महानिदेशक बनने का रिकॉर्ड

पंकज कुमार सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह बीएसएफ महानिदेशक के पद पर सेवा चुके हैं। उन्होंने जून, 1993 से जनवरी, 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था । प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1996 में पुलिस में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सरकार ने आईबी प्रमुख, सीबीआई प्रमुख, विदेश सचिव, रॉ प्रमुख और केंद्रीय गृह सचिव को कम से कम दो साल का निश्चित कार्यकाल देना शुरू किया।


scroll to top