रायपुर 5 सितंबर 2023:- आकाशवाणी रायपुर की ओर से जी-20 के के अंतर्गत काव्य संध्या, सुगम संगीत और लोक संगीत संध्या का आयोजन रायपुर, भिलाई और जगदलपुर में किया जा रहा है। इसकी पहली कड़ी में 6 सितंबर बुधवार को रायपुर के रंग मंदिर सभागृह में शाम 7:00 से काव्य संध्या का आयोजन किया गया है।
जिसमें कविता प्रेमी हिंदी, उर्दू और छत्तीसगढ़ी कविताओं का आनंद उठाएंगे। हिंदी के कवियों में डॉक्टर मानिक विश्वकर्मा, शरद कोकास, अजय सोनवानी और भरत कुमार, उर्दू में नीलू मेघ, अब्दुल सलाम कौसर, सुखनवर हुसैन और इरफानुद्दीन अपने कलाम पेश करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ी में दीप दुर्गवी, मीर अली मीर, रमेश विश्वहार और किशोर तिवारी अपने रचनाएं सुनाएंगे।
इसी कड़ी में अगला आयोजन 8 सितंबर शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से महात्मा गांधी कला मंदिर सभागृह भिलाई सिविक सेंटर में सुगम संगीत संध्या के अंतर्गत होगा। जिसमें प्रभंजय चतुर्वेदी, पंडित अश्वनी वर्मा, प्राची कोकणठाणकर और साधना राहटगांवकर अपने सुरों का जादू जगाएंगे। उनके साथ पंडित अवध सिंह ठाकुर (तबला), सुरेश भट्ट (तबला), कीर्ति व्यास (वायलिन), शफीक हुसैन (सारंगी), रियाज मोहम्मद (सिंथेसाइजर), शिवा मिश्रा (ऑक्टोपैड) और दुष्यंत हरमुख (बांसुरी) संगत करेंगे।