कस्टम मिलिंग घोटाला, ईओडब्लू ने कारोबारी अनवर देवर का सहयोगी दीपेन चावड़ा को 7 दिन की रिमांड पर लिया

IMG_20250912_004346.jpg

रायपुर, 12 सितम्बर 2025:- छत्तीसगढ़ में 127 करोड़ के कस्टम मिलिंग स्कैम में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी ईओडब्लू ने दीपेन चावड़ा को गिरफ्तार कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है

सूत्रों के अनुसार, दीपेन चावड़ा जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर का सहयोगी है और वह ईओडब्ल्यू में दर्ज अन्य मामलों में लगभग 2,000 करोड़ रुपए से अधिक अवैध धनराशि का प्रबंधक रहा है। ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि

कस्टम मिलिंग स्कैम में दीपेन चावड़ा के द्वारा लगभग 20 करोड़ रुपये लोकसेवकों की ओर से एकत्र करने के साक्ष्य मिले हैं। यह मामला फरवरी 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर के खिलाफ विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) में चालान प्रस्तुत किए जाने के बाद सामने आया था।

गौरतलब है कि इस प्रकरण में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ भी विवेचना जारी है। ईओडब्ल्यू की टीम ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद दीपेन चावड़ा से केस से संबंधित कई अहम्

गौरतलब है कि इस प्रकरण में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ भी विवेचना जारी है।

ईओडब्ल्यू की टीम ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद दीपेन चावड़ा से केस से संबंधित कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार और अवैध धन प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नीति के तहत की गई है और अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


scroll to top