सिंटरिंग प्लांट-3 के सिंटर मशीन-2 के आयरन ओर फाइंस बंकर-4 का कैपिटल रिपेयर कार्य पूर्ण…

IMG-20250629-WA1129-1.jpg

सिंटरिंग प्लांट-3 के सिंटर मशीन-2 के आयरन ओर फाइंस बंकर-4 का कैपिटल रिपेयर कार्य पूर्ण…

भिलाई नगर 29 जून 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 (एसपी-3) स्थित सिंटर मशीन-2 के आयरन ओर फाइंस बंकर-4 का कैपिटल रिपेयर कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर 28 जून, 2025 को कमीशन कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सिंटर मशीन-2 के कमीशन के बाद यह पहला कैपिटल रिपेयर कार्य है जो बंकर संख्या-4 के लिए किया गया। यह कैपिटल रिपेयर कार्य 23 जनवरी, 2025 को प्रारंभ हुआ था तथा 20 जून, 2025 को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के बिना सफलता के साथ पूर्ण किया गया।


इस नव-नवीनीकृत बंकर का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएं)  विजय कुमार बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स)  अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी)  प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स)  हरीश कुमार सचदेव तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3)  सजीव वर्गीज की गरिमामयी उपस्थिति में 28 जून, 2025 को किया गया।

यह बंकर एक विशाल संरचना है जिसकी व्यास 7.4 मीटर है। इसकी बेलनाकार संरचना की ऊँचाई 12.05 मीटर तथा कोनिकल भाग की ऊँचाई 10.05 मीटर है। इस संरचना का यांत्रिक स्तर पर वृहद पुनर्निर्माण किया गया। यह कार्य महाप्रबंधक (एसपी-3 – यांत्रिकी)  आई.वी. रामन्ना तथा महाप्रबंधक (सीआरएंडएम – यांत्रिकी)  वर्गीज जॉन के नेतृत्व में सेंट्रल रिपेयर एंड मेंटेनेंस (यांत्रिकी) टीम द्वारा संपन्न किया गया।
कैपिटल रिपेयर हेतु आवश्यक बड़ी मात्रा में स्ट्रक्चरल प्लेट्स को संयंत्र के स्टील एंड स्ट्रक्चरल शॉप में महाप्रबंधक प्रभारी (एसएस शॉप)  जितेन्द्र मोटवानी के पर्यवेक्षण में रोल किया गया।
इसके क्रियान्वयन कार्य का नेतृत्व महाप्रबंधक (ऑपरेशन)  आर.डी. शर्मा, उप महाप्रबंधक (यांत्रिकी)  एम.यू. राव तथा सहायक महाप्रबंधक, सीआरएंडएम (यांत्रिकी)  ए.के. चौरे द्वारा किया गया।


विशेष उल्लेखनीय यह है कि बंकर संख्या-4 में एक स्वचालित स्टोन सेग्रिगेशन एवं डिस्पोजल सिस्टम का विकास एवं स्थापना संयंत्र के अपने संसाधनों से की गई। इस नवाचार का मार्गदर्शन वरिष्ठ प्रबंधक  ओम नम: शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (ऑपरेशन)  विकास पिपरानी, वरिष्ठ प्रबंधक (मैटेरियल मैनेजमेंट)  विपिन मौर्य, वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक)  जीतश शाहनी, वरिष्ठ प्रबंधक, एसपी-3 (इलेक्ट्रिकल)  अरूणेश शर्मा तथा सहायक प्रबंधक, एसपी-3  अजीत कुमार साहू द्वारा किया गया।
……………….


scroll to top