- आरोपी ने दुष्कर्म कर लड़की को उतारा मौत के घाट
- मृतिका 14 अगस्त को ड्यूटी जाने के लिए घर से निकली थी जो बीच रास्ते से ही गायब हो गई थी
जांजगीर-चांपा। थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाले प्रार्थी ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पुत्री जो बेमेतरा में भृत्य के पद पर कार्यरत थी वह छुट्टी लेकर 9 अगस्त को अपने घर आयी थी। 14 अगस्त की सुबह लगभग 09.00 बजे अपने घर से बेमेतरा जाने के लिये अपने स्कूटी में निकली थी। सुबह लगभग 11.00 बजे के बाद से इसकी पुत्री का मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा था। 14 अगस्त की रात्रि तक इसकी पुत्री बेमेतरा नही पहुंची थी। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डभरा में गुम इंसान क्रमांक 62/22 15 अगस्त को कायम कर गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी।
जांच के दौरान गुमशुदा लड़की के परिजनो द्वारा शंका व्यक्त किया गया कि ग्राम सुखदा में रहने वाला शंकरलाल केवट इसकी पुत्री से बातचीत करता था। जिस संबंध में सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें इसकी पुत्री का मोबाईल 11.00 बजे के बाद स्वीच ऑफ होना पाया गया।
जांच के दौरान ग्राम बलगड़ा थाना खरसिया के पास लगे सीसीटीव्ही विडियो फुटेज को देखने पर दिनांक 14.08.2022 को लगभग 11 बजे के आसपास स्कूटी में एक लडके के साथ गुमशुदा लडकी पीछे बैठकर पलगडा घाटी की ओर जाते दिख रही है तथा लगभग 12 बजे के आसपास उक्त स्कूटी में लड़का वापस आता हुआ दिख रहा है। सायबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर शंकरलाल केवट फगुरम से खरसिया रेल्वे स्टेशन एवं पलगडा घाटी जाना पाया गया।
संदेही शंकरलाल को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त लड़की सेे बातचीत करता था। बाढ़ की वजह से कई जगह रास्ता बंद होने से बेमेतरा जाने के लिये रास्ता बताउंगा कहकर लड़की को धोखे में रखकर भदरी चौक फगुरम बुलाया था। उसके बाद वह अपनी मोटर सायकल से तथा लडकी अपनी स्कूटी से दोनो भदरी चौक फगुरम से खरसिया रेल्वे स्टेशन गये।
शंकरलाल अपनी मोटर सायकल रेल्वे स्टेशन खरसिया में खडी कर लडकी को उसी की स्कूटी में बैठाकर पलगडा जंगल ले गया। जहॉ शंकरलाल केंवट द्वारा ग्राम जूनाडीह साजापाली में गुमशुदा लड़की के साथ दुष्कर्म किया एवं गुमशुदा लड़की द्वारा शादी करने की बात कहने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा जिस पर तैश में आकर गुमशुदा लड़की की गला दबा कर एवं ब्लेड से कलाईयों की नसें काट कर उसकी हत्या कर देना बताया गया।
आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड एवं रेल्वे स्टेशन खरसिया से मृतिका की स्कूटी बरामद किया गया।
आरोपी शंकरलाल केंवट उम्र 24 वर्ष निवासी सुखदा को दिनांक 17.08.22 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में श्री बी. एस. खुण्टिया, अनु.अधि.पुलिस चंद्रपुर डभरा, निरीक्षक अमित सिंह, उनि विरेन्द्र मनहर, सउनि एस.एन.मिश्रा, आर. वेश जाटवर एवं मार्शल कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।