दल्ली यंत्रीकृत खदान दो नए बीईएमएल शोवेल तथा एक नए ड्रिल मशीन की सौगात…. दल्ली खदान और राजहरा यंत्रीकृत खदानों को नए शोवेल

Inauguration-of-new-showel-at-rajhara-Mines-by-EDW-5.jpg

दल्ली राजहरा 5 अप्रैल 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की सतत आपूर्ति को बनाये रखने तथा दल्ली यंत्रीकृत खदान की उत्पादकता बनाये रखने के उद्देश्य से 04 अप्रैल, 2024 को दो नए बीईएमएल शोवेल तथा एक नए ड्रिल मशीन की सौगात दल्ली यंत्रीकृत खदान को प्राप्त हुई।   

दल्ली यंत्रीकृत खदान के एचईएमई गैरेज में मशीनों के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। श्री दासगुप्ता ने 04 अप्रैल की संध्या मशीनों की पूजा अर्चना कर इन्हें खदान को समर्पित किया। 

इस अवसर पर श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा एवं दल्ली यंत्रीकृत खदान को वित्त वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए लौह अयस्क समूह द्वारा किये जा रहे सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने खदान में नये मशीनों के शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि खदान में इन मशीनों का उपयोग सुरक्षित ढंग से किया जाए, जिससे सुरक्षा के साथ हम अपनी उत्पादकता को बढ़ा सके। 

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (खदान-आईओसी) श्री आर बी गहरवार, महाप्रबंधक (दल्ली) श्री पी एम शिरपूरकर, महाप्रबंधक (खदान) श्री बिपिन कुमार, महाप्रबंधक (खदान) श्री सुकांतो मंडल, उप महाप्रबंधक श्री आनंद, प्रबंधक (खदान) श्री पंकज कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बीईएमएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


   लौह अयस्क समूह के एक और महत्वपूर्ण खदान राजहरा यंत्रीकृत खदान को भी एक नए बीईएमएल शोवेल की सौगात मिली, जिसका उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, महाप्रबंधक (राजहरा) श्री सी श्रीकांत तथा राजहरा यंत्रीकृत खदान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

दल्ली यंत्रीकृत खदान, लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा की एक महत्वपूर्ण खदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति करने में दल्ली यंत्रीकृत खदान की महती भूमिका रहती है।


scroll to top