खतरनाक तरीके से कार के सनरूफ एवं खिडकियों से बाहर निकलकर स्टटंबाजी करते 04 युवक गिरफ्तार …

रायपुर 14 अक्टूबर 2025 :- कार से लोक मार्ग पर उतावलेपन एवं असुरक्षित तरीके से वाहन चलाकर खतरनाक तरीके से सवार होकर वाहनों के सनरूफ एवं खिडकियों से बाहर निकलकर स्टटंबाजी करते हुए आवागमन को अवरूध्द करते हुए मानव जीवन को संकटापन्न उत्पन्न करने वाले चार युवक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार पंडरी थाने की पुलिस ने अपराध क्रमांक 278/2025 धारा-281 बी.एन.एस. एवं 184 एम.व्ही.एक्ट् अपराध दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

11-12.10.2025 के दरम्यानी रात मे सोशल मीडिया में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चार पहिया वाहनों मे असुरक्षित तरीके से वाहन चलाकर स्टंट करते हुए एक दुसरे के जान को जोखिम में डालकर वाहन चलाकर शरारत करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसको पुलिस द्वारा स्वयं संज्ञान में लेकर सोशल मीडिया में डाले गये पोस्ट का अवलोकन किया गया अवलोकन पश्चात आई.टी.एम.एस. से सी.सी.टी. व्ही. के माध्यम से अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की गई

जो विधानसभा रोड मोवा ओव्हरब्रीज से मेनरोड पण्डरी की ओर जा रहा था जिसमें चार पहिया वाहन हुण्डई आई-20 कार क्रमांक सी.जी. 04 पी.एम.-7937 मे (1) कृष्णा गोयल (2) तुषार सिंह (3) वंश रजक (4) अनुराग कश्यप द्वारा एक साथ कार से लोक मार्ग पर उतावलेपन एवं असुरक्षित तरीके से वाहन चलाकर खतरनाक तरीके से सवार होकर वाहनों के सनरूफ एवं खिडकियों से बाहर निकलकर स्टटंबाजी करते हुए आवागमन को अवरूध्द करते हुए मानव जीवन को संकटापन्न उत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। प्रकरण मे आरोपियों के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। एवं प्रकरण के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई है।
गिरफ्तारी आरोपी-
कृष्णा गोयल पिता धनूष कुमार गोयल 21 साल साकिन दीपका कोरबा छ.ग. हाल खरोरा थाना खरोरा रायपुर
तुषार सिंह सेन्द्र पिता प्रमोद कुमार सेन्द्र 19 साल साकिन गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव हाल- मैट कालेज थाना खरोरा रायपुर
वंश रजक पिता विरेन्द्र रजक 20 साल साकिन बिरसिंगपुर थाना पाली
अनुराग कश्यप पिता दिनेश 21 साल निवासी- दीपका उर्जा नगर थाना दीपका , कोरबा




