दंतेवाड़ा/बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, इकेली, नेलगोड़ा, बोड़गा के मध्य जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (एम) के सदस्य, नक्सल कैडरो की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 24.03.2025 को निकली थी दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स की टीम।


दंतेवाड़ा 26 मार्च 2025:- अभियान के दौरान दिनांक 25.03.2025 के सुबह लगभग 08ः00 बजे ग्राम गिरसापारा, इकेली, नेलगोड़ा, बोड़गा के मध्य जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो दोपहर तक लगातार चलती रही।


फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 03 पुरूष माओवादियों का शव बरामद हुआ।








मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के नाम विवरण :
नाम:- सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ सोनसाय उर्फ मुरली (अंकेसरापु सरैया) पद एसजेडसीएम निवासी तारलापल्ली वारंगल तेलंगाना।
उक्त माओवादी सन् 1999 में दंडकारण्य क्षेत्र में प्रवेश किया और 2003 में माड़ क्षेत्र के साथ-साथ गढ़चिरौली में मुरली के नाम से सक्रिय रूप से शामिल रहा। 2012 से नक्सली कमांडर प्रभाकर के साथ काम कर रहा था जो 2014-15 से एसजेडसी (SZC) का सदस्य रहा। उक्त माओवादी नक्सल संगठन के नार्थ ब्यूरो से भी जुड़़ा हुआ था जो दंडकारण्य तथा माड़ डिविजन में मोपोस इंचार्ज के रूप में सक्रिय था।

नाम:- मन्नू बारसा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 02 लाख रूपये, निवासी बोड़गा, थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर। 03 नाम:- पण्डरू अतरा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 02 लाख रूपये, निवासी बोड़गा, थाना भैरमगढ, जिला बीजापुर। बरामद हथियार/सामाग्री विवरण

इंसास 01 नग एवं मैग्जीन – 02 नग, जिंदा राउण्ड – 16 नग।
303 रायफल 01 नग एवं मैग्जीन – 01 नग, राउण्ड – 05 नग।
12 बोर रायफल 01 नग एवं जिंदा राउण्ड – 03 नग, मिस्स राउण्ड – 01 नग।

इसके अतिरिक्त अन्य:- देषी एचई- 05 नग, बारूद गोला – 03 नग, फटाखा – 20 नग, मैग्जीन पोच – 03 नग, वायर पिला-काला रंग का लगभग- 30 मीटर, बैटरी – 05 नग, थरमष – 01 नग, काला कलर का कपड़ा स्टार बना हुआ – 01 नग, पिट्टू बैग – 06 नग, नक्सली वर्दी पेंट – 01 नग, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद।




