लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ की बेटी ने आत्महत्या की…..प्रापर्टी कंस्लटेंसी में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…..मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी स्मृति नगर  पुलिस

IMG_20240527_193025.jpg


भिलाई नगर 27 मई 2024:-  प्रापर्टी कंस्लटेंसी में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। रविवार शाम को घर में उसके कमरे पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिलने से परिजनों में सनसनी फैल गई। युवती ने पंखे में अपनी दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले विवेचना शुरू कर दिया है।


पुरानी बस्ती कोहका में रहने वाली काजल चंदेल पिता संतोष चंदेल ( 27 वर्ष ) ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काजल के उठाए इस अप्रत्याशित कदम से परिजन हतप्रभ हैं। पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है, जिससे काजल के खुदकुशी जैसा कदम उठाने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। रात में शव को पुलिस ने मर्च्यूरी में रखवा दिया था। वहीं आज पोस्ट मार्टम के बाद काजल का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।


पुलिस के मुताबिक काजल तीन बहनों में सबसे बड़ी है। उसके पिता संतोष चंदेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजिम में एसडीओ के पद पर हैं। काजल चंदेल प्रापर्टी खरीदी – बिक्री करने वाली सूर्या कंस्लटेंसी में काम करती थी। पुलिस ने सूर्या कंस्लटेंसी के संचालक हरी नगर दुर्ग निवासी सूर्यकांत गिरी से भी काजल की खुदकुशी मामले में पूछताछ की है। काजल के खुदकुशी करने के कारण को लेकर सूर्यकांत गिरी ने जानकारी नहीं होने की बात कही है। मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।


scroll to top