भिलाई नगर 23 अप्रैल 2023। भिलाई सीए ब्रांच की प्रोफेशनल डेव्लपमेंट कमेटी द्वारा आयोजित सीए नेशनल कांफ्रेंस “अचीव-2023” के दूसरे दिन आज विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा जीएसटी, ब्लॉकचैन, साइबर कानून सहित यूएई में व्यवसायिक अवसरों पर अपनी बात रखी गई। भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर सीए ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय कांफ्रेंस में वक्ता के रूप में आज जीएसटी मामलों के विशेषज्ञ सीए बिमल जैन, ब्लॉकचैन एवं साइबर लॉ विशेषज्ञ सीए रिद्धी जैन सहित अंतरराष्ट्रीय कराधान विशेषज्ञ सीए विवेक शाह शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात जीएसटी मामलों के जानकार सीए बिमल जैन ने जीएसटी अनुपालन के इन पहलुओं पर जानकारी साझा करते हुए “जीएसटी में निरीक्षण, खोज, जब्ती और गिरफ्तारी से निपटने” विषय पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, (जीएसटी) केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।
जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट और आयात और निर्यात की सरलीकृत प्रक्रियाओं का सहज और परेशानी मुक्त लाभ प्रदान करता है। करदाता सीबीआईसी द्वारा प्रदान किए गए पोर्टल पर स्व-निर्णय के आधार पर अपना रिटर्न दाखिल कर रहे हैं और करों का भुगतान कर रहे हैं। लेकिन GST अधिनियम की शुरूआत के बाद से इसमें कई बदलाव और संशोधन किए गए हैं और आज भी वही चल रहे हैं।
जीएसटी अधिनियम ने अधिकारियों के हाथ में भारी शक्ति दी है, यहां तक कि कर चोरी करने वाले व्यक्ति या नकली इनपुट टैक्स का दावा करने या धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने के लिए भी। सीए श्री जैन ने बताया कि जीएसटी अधिकारियों की शक्तियां अन्य प्रकार के कानूनों के तहत विभिन्न अधिकारियों को दी गई शक्तियों के समान, जीएसटी कानून ने भी अधिकारियों को अद्वितीय शक्तियां प्रदान की हैं। जीएसटी अधिकारियों को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 5 के तहत शक्तियां दी गई हैं, जिनका वे बोर्ड द्वारा स्थापित मानदंडों और सीमाओं के अधीन प्रयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाॉकचैन एवं साइबर कानूनों की जानकारी सीए रिद्धी जैन ने “क्रिप्टो वर्ल्ड – ब्लॉकचैन्ड एंड लविंग इट” शीर्षक पर अपनी बात रखी। उन्होंने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और विश्व के वित्त पर इसके प्रभाव पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में डिजिटल करेंसी के तौर पर इस्तेमाल हो रही क्रिप्टो करेंसी के बीच ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी’ टर्म अक्सर सुनने में आता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है,
जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी, बल्कि किसी और चीज को भी डिजिटल कर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है। यानी ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेजर है, ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी’ पर जो भी ट्रांजेक्शन होता है, वो चेन में जुड़े हर कंप्यूटर पर दिखाई देता है। इसका मतलब है कि ब्लॉकचेन में कहीं भी कोई ट्रांजैक्शन होता है, तो उसका रिकॉर्ड पूरे नेटवर्क पर दर्ज हो जाएगा। उन्होंने ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के विश्व के वित्तीय प्रबंधन पर प्रभाव की भी जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय कर निर्धारण के मामलों के जानकार सीए विवेक शाह ने “कनेक्टिंग वर्ल्ड टू इंडिया – यूएई में व्यावसायिक अवसर” पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि है। उन्होंने भारत से जुड़ने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में उपलब्ध व्यावसायिक अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यूएई एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
, जिसमें एक संपन्न व्यवसायिक माहौल है, जो इसे पेशेवरों के लिए एक आकर्षक जगह बनाता है। देश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए विविध प्रकार के अवसर प्रदान करता है। अपने उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ, यूएई नए बाजारों में विस्तार करने के इच्छुक व्यवसायों के लिए एक केंद्र बन गया है, जिससे यह नौकरी के अवसरों का पता लगाने के लिए एक बेहतरीन जगह बन गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन, वाइस चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सेक्रेटरी सीए अंकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीए सूरज सोनी, सिकासा चेयरमेन सीए शिवम चौधरी, पूर्व चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, सीए जेएल जैन, सीए अरविंद सुराना, सीए अमित राय, सीए प्रिया सेठिया, सीए गौरव, प्रभजीत, कर, तलबिंदर, रजत , सीए नवीन जैन सहित भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर ब्रांच के 400 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।